ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
बिल्डर से 50 लाख की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला फौजी जेल में बिल्डर ने टीआई अवस्थी पर लगाया फौजी को बचाने का आरोप |

भोपाल : सागर स्टेट अयोध्या नगर निवासी रामदास साहू (36) का एमकेडी बिल्डर नाम से अमृत इंक्लेव में ऑफिस है, 5 मई की शाम उनके पास फर्जी कॉल आया कॉल करने वाले ने अपना नाम आदिल बताते हुए उनसे 50 लाख रुपए की मांग की और पैसा न देने पर उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी | उसने उनके ऑफिस के सामने पेट्रोल बम फेंका और काल करके कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो इसी तरह पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा | लेकिन बिल्डर ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने 6 मई को घेराबंदी करके आरोपी थान सिंह टेखरे को गिरफ्तार किया था | फौजी द्वारा 50 लाख रुपए की अड़ीबाजी का शिकार होने से बचे बिल्डर रामदास साहू ने अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मुख्य आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है | बिल्डर का कहना है कि उनके ऊपर पेट्रोल बम फिंकवाने और अड़ीबाजी की योजना उनकी पुरानी पार्टनर डॉक्टर साहू की थी, जिसका नाम पकड़े गए आरोपी थान सिंह ने भी लिया था | लेकिन उन्हें पूछताछ तक के लिए नहीं बुलाया गया | बिल्डर ने इस मामले में जांच करने की मांग की है | वहीं टीआई नीलेश अवस्थी का कहना है कि अयोध्या नगर से जांच घटना के अगले दिन क्राइम ब्रांच के पास चली गई थी | क्राइम ब्रांच टीआई  अनूप उइके ने बताया कि आरोपी ने दो दिन की रिमांड के दौरान पूछताछ में किसी का नाम नहीं लिया है | बिल्डर से फिरौती मांगने वाले और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी फौजी को जेल भेज दिया गया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com