ब्रेकिंग न्यूज़ बीना : थर्मस से यात्रियों पर गिरी गरम चाय, वेंडर को पकड़ने में मची भगदड़ में ट्रेन से कूदे यात्रियों की मौत |                भोपाल : गूगल मैप पर रिव्यू के बड़े टास्क के बहाने युवक से 5 लाख 21 हज़ार रु. ठगे |                गुना : स्कूल में गिरी बच्ची को दिखना बंद हुआ, न परिवार को बताया न इलाज कराया |                रीवा : 1.23 करोड़ के घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार |                इंदौर : मौसी को बाय कहने गई बच्ची दूसरी मंजिल से गिरी, मौत |                इंदौर : ट्यूशन की मैडम ने चौथी कक्षा के छात्र का हाथ जला दिया, मामला दर्ज |                सागर : पैर टूटा तो बीएड की परीक्षा में छात्र ने लेटकर लिखे उत्तर |                  
30 हज़ार कमाने वाली इंजीनियर करोड़ों की मालकिन हेमा मीणा लोकायुक्त पुलिस के चंगुल में फंसी |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा (बर्खास्त) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, जांच के दौरान लोकायुक्त पुलिस को विदिशा और रायसेन में वेयरहाउस, पॉलीहाउस और अन्य प्रॉपर्टी के बारे में पता चला है इनकी पुष्टि के लिए टीम बुधवार को इन ठिकानों पर जा सकती है | 30 हज़ार प्रतिमाह वेतन पाने वाली हेमा का एक वेयरहाउस विदिशा के देवराजपुर में है | 90 बीघा जमीन पर बने वेयरहाउस में इसी ज़मीन पर होने वाली फसल रखी जाती है | जांच में ये बात भी सामने आई है कि यहां हेमा के साथ एक अन्य साहब आते थे, जिनकी गाड़ी पर पुलिस लिखा होता था | अंदाज़ा लगाया गया है कि ये साहब पुलिस हाउसिंग के हो सकते हैं, लेकिन टीम के हाथ फिलहाल ऐसा कोई तथ्य नहीं लगा है | लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार हेमा की जिन चार प्रॉपर्टी का पता चला है, उनमें देवराजपुर में 90 बीघा 56 एकड़ ज़मीन के साथ वेयर हाउस, मुड़ियाखेड़ा में 14 एकड़ का फार्म हाउस, रायसेन के मेहगांव में 28 एकड़ भूमि और एक पॉलीहाउस शामिल है | 11 मई को हेमा के बिलखिरिया स्थित घर सहित तीन स्थानों पर छापे के दौरान 50 से ज़्यादा कुत्ते, कई गायें, 30 लाख का टीवी और 20  लग्ज़री गाड़ियां मिली थी | 7 करोड़ रुपए से ज़्यादा की आसामी बताई जा रही पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के बैंक खातों की जानकारी अब तक नहीं मिली है | लोकायुक्त पुलिस को हेमा के 5 बैंक खातों का पता चला था, इनमें दो रायसेन में और तीन भोपाल में हैं | पुलिस को हेमा के घर से मिले 450 सामानों की इन्वेंट्री की जानकारी का भी इंतज़ार है, पुलिस हेमा के घर से मिले जानवरों की असल कीमत जानना चाह रही है | इसका जिम्मा पशुपालन विभाग और पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com