ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : घर में चार्जिंग पर लगी ई - व्हिकल बैटरी में हुआ ब्लास्ट, महिला, बच्चा झुलसा |                 शिवपुरी : बैंक ने महिला के खाते से दूसरी महिला को 1.15 लाख दिए, केस दर्ज |                 शिवपुरी : चार साल की बच्ची घर में बने पानी के टैंक में डूबी, मौत |                मंदसौर : बात करने से मना किया तो युवकों ने कर लिया नाबालिग का अपहरण |                रीवा : चोरी के शक में नाबालिग की कर दी पिटाई, घायल नाबालिग की अस्पताल में मौत |                खरगोन : खड़े ट्रक में घुसा पुलिस वाहन, चौकी प्रभारी की मौत |                खंडवा : सीएमएचओ कार्यालय का बाबू 7 हज़ार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार |                  
काटजू अस्पताल में डॉ. ज़रीना खान और अधीक्षक प्रवीण कुमार के बीच विवाद डॉ. खान ने अधीक्षक पर धर्म के आधार पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए तबादले की मांग की |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  टीटी नगर स्थित काटजू अस्पताल में करीब पांच महीने से महिला डॉक्टर ज़रीना खान और अधीक्षक प्रवीण कुमार के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है | डॉ. ज़रीना खान का कहना है कि पिछले पांच महीनों से अधीक्षक उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं | उनका कहना है कि मैं दूसरे धर्म की हूं इसलिए मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, अधीक्षक कर्नल प्रवीण कुमार सिंह दूसरे धर्म के लोगों को प्रताड़ित करते हैं | इससे पहले भी यहां से दो महिला डॉक्टर को नौकरी छोड़कर जाना पड़ा था | जब इन डॉक्टरों से बात की गई तो उनका कहना था कि काम का दबाव अधिक था, वहां का माहौल भी हमे समझ नही आया इसलिए हमने नौकरी छोड़ी थी | डॉ. ज़रीना खान ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर दूसरे अस्पताल में तबादला करने की मांग की है साथ ही उन्होने पत्र में यह भी लिखा कि अगर उन्हें काटजू अस्पताल से तबादला नहीं मिला तो उन्हें मजबूरन नौकरी ही छोड़नी पड़ेगी | हालांकि जब इस संबंध में कर्नल प्रवीण कुमार से बात की तो उन्होने कहा कि यहां किसी को प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है | मैं पुराना फौजी हूं और फ़ौजियों का कोई धर्म नहीं होता मुझे इन सब बातों से कोई लेना देना नहीं है | डॉ. ज़रीना मुझ पर ऐसे आरोप क्यों लगा रही हैं मैं नहीं जानता | ज़रीना खान बहुत अच्छी डॉक्टर हैं मेरा उनसे कोई मनमुटाव नही है कुछ बातें मैं अधीक्षक होने के नाते नजरअंदाज़ नही कर सकता अस्पताल का माहौल बहुत अच्छा है सब कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपना काम करते हैं, ज़रीना खान को क्या परेशानी है इस बारे मे मैं कुछ भी नहीं जानता | डॉ. ज़रीना ने बताया कि 17 मई को मैंने ड्यूटी की थी ओपीडी में मरीज भी देखे थे, लेकिन जब दूसरे दिन जाकर देखा तो रजिस्टर में मैरी अनुपस्थिति दर्ज थी, यही नही मैं छुट्टी के लिए आवेदन देती हूं तो कभी मेरी छुट्टी को मंजूर नहीं किया जाता है | जबकि बाकी सभी डॉक्टर और कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर उन्हें कोई परेशानी नही है बस मुझे ही जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com