ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर टी आई भदोरिया सस्पेंड                प्रदेश मे कल से बंद रहेंगी 150 जीनिग फेक्टरी                समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह का दिल्ली मे निधन                भोपाल : निगम की वेबसाइट से गायब हैं महापौर पार्षद                रतलाम : पश्चिम एक्स्प्रेस के फ़र्स्ट एसी कोच की स्प्रिंग टूटी |                भोपाल : पहली बार भोपाल में पुलिस परिवारों के लिए भी गरबा आयोजित                भोपाल : कमलनाथ बोले – शिवराज सरकार झूठ का पुलिंदा हैं                मुरादाबाद : नाबालिग से समूहिक दुष्कर्म, सड़क पर निर्वस्त्र छोड़ा |                नई दिल्ली-- कोमेडियन राजू श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के बाद निधन                भोपाल : भोपाल शहर के नए प्रधान आयकर आयुक्त होंगे राजीव वाशर्णेय,अजय अत्री को इंदौर की कमान                भोपाल : इज्तिमा 18 से 21 नवंबर तक पहली बार विदेशी जमात शामिल नहीं होगी                नई दिल्ली : ईरान में महिलाएं हिजाब के खिलाफ सड़क पर हैं                मुंबई : केंद्रीय मंत्री राणे का अवैध निर्माण टूटेगा 10 लाख का जुर्माना लगा                गुना : कांग्रेस नेता ने बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ ज़्यादती की                जयपुर : राम मंदिर आंदोलन से जुड़े आचार्य धर्मेन्द्र का निधन |                नई दिल्ली : गुजरात के आईपीएस को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत |                मुख्यमंत्री के निर्देश पर झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी सस्पेंड किए गए |                भोपाल, केक काटने को लेकर हुए विवाद में एसआई पर महिला से झूमाझटकी का आरोप                  
काटजू अस्पताल में डॉ. ज़रीना खान और अधीक्षक प्रवीण कुमार के बीच विवाद डॉ. खान ने अधीक्षक पर धर्म के आधार पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए तबादले की मांग की |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  टीटी नगर स्थित काटजू अस्पताल में करीब पांच महीने से महिला डॉक्टर ज़रीना खान और अधीक्षक प्रवीण कुमार के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है | डॉ. ज़रीना खान का कहना है कि पिछले पांच महीनों से अधीक्षक उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं | उनका कहना है कि मैं दूसरे धर्म की हूं इसलिए मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, अधीक्षक कर्नल प्रवीण कुमार सिंह दूसरे धर्म के लोगों को प्रताड़ित करते हैं | इससे पहले भी यहां से दो महिला डॉक्टर को नौकरी छोड़कर जाना पड़ा था | जब इन डॉक्टरों से बात की गई तो उनका कहना था कि काम का दबाव अधिक था, वहां का माहौल भी हमे समझ नही आया इसलिए हमने नौकरी छोड़ी थी | डॉ. ज़रीना खान ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर दूसरे अस्पताल में तबादला करने की मांग की है साथ ही उन्होने पत्र में यह भी लिखा कि अगर उन्हें काटजू अस्पताल से तबादला नहीं मिला तो उन्हें मजबूरन नौकरी ही छोड़नी पड़ेगी | हालांकि जब इस संबंध में कर्नल प्रवीण कुमार से बात की तो उन्होने कहा कि यहां किसी को प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है | मैं पुराना फौजी हूं और फ़ौजियों का कोई धर्म नहीं होता मुझे इन सब बातों से कोई लेना देना नहीं है | डॉ. ज़रीना मुझ पर ऐसे आरोप क्यों लगा रही हैं मैं नहीं जानता | ज़रीना खान बहुत अच्छी डॉक्टर हैं मेरा उनसे कोई मनमुटाव नही है कुछ बातें मैं अधीक्षक होने के नाते नजरअंदाज़ नही कर सकता अस्पताल का माहौल बहुत अच्छा है सब कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपना काम करते हैं, ज़रीना खान को क्या परेशानी है इस बारे मे मैं कुछ भी नहीं जानता | डॉ. ज़रीना ने बताया कि 17 मई को मैंने ड्यूटी की थी ओपीडी में मरीज भी देखे थे, लेकिन जब दूसरे दिन जाकर देखा तो रजिस्टर में मैरी अनुपस्थिति दर्ज थी, यही नही मैं छुट्टी के लिए आवेदन देती हूं तो कभी मेरी छुट्टी को मंजूर नहीं किया जाता है | जबकि बाकी सभी डॉक्टर और कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर उन्हें कोई परेशानी नही है बस मुझे ही जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com