ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : भोपाल मे आज भाजपा के पक्ष मे मोदी जी का रोड शो |                 भोपाल : एमपी बोर्ड की परीक्षा मे 81 प्रतिशत बच्चे पास |                यवतमार्ग : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गठकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे |                नई दिल्ली : केजरीवाल को पहली बार जेल में दी गई इंसुलिन |                महू : पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में घायल तीसरे युवक की भी मौत |                उज्जैन : मोबाइल पर व्यापारी को फर्जी अरेस्ट ऑर्डर भेजकर दो करोड़ रु. ठगे |                इटारसी : दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का आरोपी सौतेली मां का नाबालिग बेटा निकला |                छिंदवाड़ा : जनरेटर चालू करते समय लगा करंट दो भाइयों की मौत |                जबलपुर : पति के मना करने पर भी कोर्ट से भाई के लिए बहन को किडनी देने की मंजूरी मिली |                  
खाद्द विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही नकली मावा पकड़ने की योजना बनाई करीब साढ़े 3 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा 21 क्विंटल मावा |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान) शनिवार की रात करीब 9 बजे खाद्द विभाग के अफसरों को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्वालियर से मिलावटी मावा भोपाल लाया जा रहा है | सूचना मिलते ही खाद्द विभाग की टीम ने मावा पकड़ने की योजना बनाई और इसी योजना के तहत एक टीम रात 2:30 बजे से हमीदिया रोड स्थित सब्जी मंडी पहुँच गई थी | ग्वालियर से आ रहे इस मावे की डिलिवरी का समय रात 3 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच का दिया गया था | सुबह के 6 बजे तक कोई हरकत नहीं हुई इसके बाद मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार गाड़ी नंबर एमपी 07 जीबी 0530 दिखाई दी, टीम हरकत में आई और सभी को अलर्ट किया गया | सब्जी मंडी में आने के बाद टीम ने गाड़ी को ट्रैक किया वह मंडी के बीच में एक पॉइंट पर रुक गई | टीम ने भी कुछ देर इंतज़ार करने के बाद ड्राइवर को पकड़ा | मौके से टीम ने 21 क्विंटल मावे की 60 डलिया जब्त की, फूड सेफ़्टी अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि कुल 12 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं | सोमवार शाम तक इनकी रिपोर्ट आ सकती है, हालांकि ड्राइवर ने सैंपल न लेने के लिए काफी देर तक बहस बाजी भी की | दुबे ने बताया कि गाड़ी जबर सिंह नरवरिया के नाम पर है, वह खुद डिलीवरी लेकर आया था इस मावे को जय कैलादेवी ट्रांसपोर्ट के दिलीप यादव के नाम पर मोर बाजार लश्कर ग्वालियर से ट्रांसपोर्ट किया गया था | इसके बाद यहाँ पर अयोध्या नगर में रहने वाले पंकज यादव को लेना था, वह इसे अलग-अलग जगह पर सप्लाई करता, लेकिन इससे पहले ही मिलावटी मावा जब्त कर लिया गया | मावे की जांच करने के लिए उसमें टिंजर आयोडीन मिलाया जाता है अगर नीला रंग आ गया तो उसमें यूरिया या डिटर्जेंट मिला है | थोड़ा सा मामूली गर्म पानी में मिलाकर देखें अगर झाग आ गया तो भी डिटर्जेंट मिला है |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com