ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
अफसरों और निर्माण एजेंसी पर भड़के विधायक बोले कॉन्ट्रेक्टर टाइम लिमिट में काम नही कर रहा तो हटा दो |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  मंगलवार सुबह हुई बैठक के दौरान विधायक शर्मा अफसरों और निर्माण एजेंसी पर भड़क गए उन्होने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर टाइम लिमिट में काम नहीं कर रहा है तो उसे हटा दो और नए सिरे से टेंडर करो | कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट के निर्माण में हो रही लेटलतीफी के बीच इसे पांच स्थानों से एक साथ बनाया जाएगा | इसके लिए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा पीएस पीडब्ल्यूडी से दो एसडीओ और पांच एसई मांगे हैं | ताकि निर्माण में तेज़ी लाई जा सके | मंगलवार को विधायक ने सिक्सलेन प्रोजेक्ट के निर्माण की समीक्षा बैठक बुलवाई इसमें नगर-निगम एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी और बिजली कंपनी के अफसर शामिल थे विधायक ने कहा कि गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे और काम भी टाइम लिमिट में करना होगा | अतिक्रमण टूटे तीन महीने गुज़र गए और उस स्थान पर काम तक शुरू नहीं हो पाया है अब मजदूरों – इंजीनियर्स की संख्या बढ़ानी हो या मशीनें, काम 10 नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए | विधायक ने पीएस, पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर दो एसडीओ और 5 सब इंजीनियर मांगे हैं, इसके अलावा सभी विभागों की अलग-अलग पांच टीम बना दी हैं, ये टीमें पूरे सिक्सलेन प्रोजेक्ट में एक साथ पांच स्थानों पर काम करेंगी इनमें कोलार तिराहा के पास, सर्वधर्म से चूना भट्टी के बीच सर्वधर्म से बीमाकुंज के बीच, बीमाकुंज से डी-मार्ट के बीच और गोल जोड़ की और स्पॉट चिन्हित किए गए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com