ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
चिकित्सा शिक्षा विभाग में आयुक्त रहे आईएएस अधिकारी जॉन किंग्सली एआर को फिर हटा दिया गया |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) शासन ने छह आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया | चिकित्सा शिक्षा विभाग में आयुक्त रहे 2004 बैच के आईएएस अधिकारी जॉन किंग्सली एआर को सात महीने बाद फिर हटा दिया गया | किंग्सली की जगह पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त व 2008 बैच के गोपालचंद्र डाड को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है | जॉन किंग्सली एआर को सरकार ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में सचिव पदस्थ किया है,  किंग्सली को उद्दोग विभाग में सीनियर अफसर से ताल-मेल न बैठने की वजह से 6 नवंबर 2022 को ही हटा दिया गया था | अब विभागीय मंत्री से सामंजस्य नहीं बन पाना हटने का कारण बना वहीं सचिव सहकारिता विवेक पोरवाल का भी तालमेल विभागीय मंत्री से नहीं बैठ पा रहा था, | पोरवाल की जगह सहकारिता का प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को बनाया गया है | उमराव के पास खाद्द का जिम्मा पहले से है  आयुष विभाग की सचिव सोनाली पोंक्षे वायंगणकर के विभाग बदलने की वजह भी मंत्री बने | राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव व 2009 बैच के अधिकारी राकेश सिंह को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है | और भी कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं, मछुआ कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को आयुष विभाग अतिरिक्त का प्रभार दिया गया है | लोक परिसंपत्ति प्रबंधन के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुकर्जी के पास इसी महकमे के एमडी का भी प्रभार रहेगा | खनिज विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के सीईओ का प्रभार दिया गया है |  स्वास्थ्य के अपर सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव को भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास संचालक का अतिरिक्त जिम्मा मिला है, कोलिन खोंगवार देशमुख गैस त्रासदी के प्रभार से मुक्त होंगी |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com