ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
सतपुड़ा भवन में 9 घंटे तक भभकती रही आग, भगदड़ में कई लोग हुए घायल 12 हज़ार से अधिक ज़रूरी फाइलें हुई खाक, हादसा या साजिश जांच करेगी कमेटी |

भोपाल : सोमवार दोपहर को 3:30 बजे मंत्रालय के सामने बने सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई तेज़ आवाज़ के साथ लगी आग ने करीब 1000 लोगों को चौंका दिया भगदड़ मचने से कुछ लोगों को गिरने से चोटें भी आईं | भोपाल के सरकारी दफ्तर में ये सबसे बड़ी आग मानी जा रही है इस आग में हेल्थ विभाग से जुड़ी करीब 12 हज़ार ज़रूरी फाइलें जलकर खाक हो गई | देर रात तक सतपुड़ा भवन का 80% हिस्सा आग की चपेट में आने से खाक हो गया | आग बुझाने के लिए 10 फायर स्टेशन, भेल, एयरपोर्ट, मंडीदीप, सीहोर, विदिशा से करीब 30 दमकलें पहुंची लेकिन सभी आग बुझाने में नाकाम रही | दरअसल, चौथी, पाँचवीं मंजिल तक पानी का प्रेशर पहुँच ही नहीं पा रहा था इस कारण करीब 9 घंटे तक आग भभकती रही |  इसकी जगह यदि निगम अमला हाल ही में करोड़ो रुपए खर्च कर खरीदे गए 52 मीटर के हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का उपयोग करता तो शायद समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था लेकिन यह खड़ा ही रह गया इसके मूवमेंट के लिए पर्याप्त जगह न होने का हवाला देकर इसका उपयोग ही नहीं किया गया | सेना के कुछ जवान सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने के लिए पहुंचे थे, इनमें से कुछ थर्ड फ्लोर में पीछे की ओर से दाखिल भी हुए अंदर पहुँचते ही आग फिर भभक गई और तेज़ लपटें उठने लगी | कुछ देर वहां रुकने के बाद उन्हें सुरक्षा से बाहर निकाल लिया गया  रात नौ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री, अमित शाह और रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह से बात की फिर एयरफोर्स के विमान भेजने का निर्णय लिया गया | सेना को भी बुलाना पड़ा एयरफोर्स की फायर फाइटर ही आग बुझाने में काम आई | सतपुड़ा के कुछ कर्मचारियों का अंदेशा है कि चौथी मंजिल पर हेल्थ विभाग में एयरकंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के बाद गैस टैंक फटने से आग फैली | बहुमंजिला भवनों की प्लानिंग सवालों के घेरे में आ गई है। ये भीषण आग लगने का कारण क्या है? ये आग हादसा है या साजिश अब इस मामले की जांच की जा रही है | वहीं 72 फीट तक आग बुझाने में सक्षम नगर-निगम की फायर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को खुलने में ही 45 मिनट लग गए | देर रात तक तकनीकी गड़बड़ी के कारण ये ऊपर की मंजिल तक नहीं पहुँच पाई बीते साल नगर-निगम की फायर शाखा ने निजी हाइराइज बिल्डिंग्स का फायर ऑडिट किया, लेकिन सरकारी इमारतें इस दायरे से बाहर रखी | मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है जांच के बाद आग के कारणों का पता चलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com