ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
आग बुझाने के लिए नगर-निगम के पास संसाधनों का अभाव, शहर का फायर ब्रिगेड सिस्टम भी अंट्रेंड स्टाफ के भरोसे, 400 में से सिर्फ 70 के पास ही फायरमैन का सर्टिफिकेट |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) 16/6/23  सतपुड़ा भवन में लगी आग पर समय पर काबू न पाने के कारणों की पड़ताल चल रही है कहा जा रहा है कि ऊंचाई अधिक होने और तेज़ हवाओं के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया | लेकिन हक़ीक़त तो यह है कि नगर-निगम की फायर ब्रिगेड के पास राजधानी की बढ़ती हुई जरूरतों के मुताबिक संसाधन उपलब्ध नही हैं | शहर की आबादी को देखते हुए कम से कम 60 फायर ब्रिगेड की आवश्यकता पड़ती है, और 30 फायर स्टेशन होना चाहिए | लेकिन शहर में 11 स्टेशन में 20 फायर ब्रिगेड से काम चल रहा है यही नही कहने को नगर-निगम की फायर ब्रिगेड में 400 से अधिक का स्टाफ है लेकिन इनमें से फायरमैन का डिप्लोमा सर्टिफिकेट सिर्फ 70 के पास ही है | यानि अधूरे संसाधनों और अंट्रेंड स्टाफ के भरोसे शहर की फायर ब्रिगेड की व्यवस्था चल रही है | नवंबर 2013 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक भवन विंध्याचल में भी सतपुड़ा भवन जैसी ही आग लगी थी वहाँ भी आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे | ग्रामीण विकास विभाग में फाइलें जलने पर इसी तरह के सवाल उठे थे जैसे अब सतपुड़ा की आग पर उठ रहे हैं | सतपुड़ा भवन में लगी आग से सबक लेते हुए भोपाल के सभी थानों और पुलिसलाइन के स्टाफ को फायर एक्सटिंगिवीशर सहित अन्य उपकरण चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com