ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
40 साल पहले बना, चार साल पहले जर्जर घोषित हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स, व्यापारियों, अफसरों के लिए बना घातक |

भोपाल : 24/6/2023 : भोपाल में 700 से ज़्यादा जर्जर भवन चिन्हित किए जा चुके हैं, पिछले दो साल में सिर्फ 60 भवनों को ही गिराया जा सका है | बारिश से पहले निगम अमले ने एक बार फिर ऐसे भवनों में रहने वालों को नोटिस जारी कर दिया है | राजधानी में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है ऐसे में इन भवनों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है | बिट्टन मार्केट स्थित हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी करीब चार साल पहले जर्जर घोषित कर दिया गया था | सालभर पहले यहां एक दुकान का छज्जा भी गिर चुका है | उस समय सुबह का समय था इसलिए दुकानें नही खुली थी तो कोई जनहानि नही हुई | ये भवन व्यापारियों के लिए कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है | ग्राउंड फ्लोर पर बनी इन दुकानों के ऊपर हाउसिंग बोर्ड का दफ्तर लगता था, अफसरों ने अपने दफ्तर तो खाली करवा लिए लेकिन दुकानों की लीज निरस्त किए बिना ही व्यापारियों को इस इमारत में छोड़ दिया है | हालात यह है कि इसी भवन में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का दफ्तर भी संचालित होता है | बोर्ड ने व्यापारियों और एनसीसी को भवन खाली करने के लिए कहा है, फिलहाल लीज निरस्त नही की है | 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com