ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
एम्स अस्पताल में कबाड़ के लिए जुगाड़ करने में लगे 26 लाख रु. अनुपयोगी सामान को व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए हुआ बिल्डिंग का निर्माण |

भोपाल : 26/6/2023 : सूत्रों की मानें तो हाल ही में सतपुड़ा भवन में लगी आगजनी की वारदात पुराने फर्नीचर के कारण देखते ही देखते बेकाबू हो गई थी, बताया गया है कि सतपुड़ा भवन के अलग- अलग फ्लोर पर संचालित अलग-अलग विभागों के कार्यालयों में लंबे समय से रखा पुराने फर्नीचर सहित अन्य कबाड़ भी जमा था | जब आग लगी तो यह कबाड़ भी जला और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया | इसी घटना के मद्देनजर एम्स अस्पताल में भी कबाड़ हो चुके सामान को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए करीब 26 लाख रु. की लागत से जनरल वेस्ट स्टीरेज बिल्डिंग का निर्माण किया गया है | दरअसल, मेडिकल उपकरण और स्टेशनरी सहित दूसरा अन्य सामान समय के साथ अनुपयोगी हो जाता है, ऐसे में पुराने सामान की जगह नया सामान आ जाता है | तब पुराने सामान को नीलाम किया जाता है, नीलामी की प्रक्रिया में कई बार समय लगता है इस दौरान सामान इधर-उधर पड़े रहने पर न सिर्फ बर्बाद होता है बल्कि इससे अस्पताल के माहौल पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है | ऐसे हालात न बने इसलिए  इस बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है | इस बिल्डिंग के निर्माण में करीब 9 महीने का समय लगा है, इस बिल्डिंग में अनुपयोगी सामान को रखने की व्यवस्था की गई है | एम्स अस्पताल में जनरल वेस्ट स्टोरेज बिल्डिंग का निर्माण कराना एम्स की अनुपयोगी सामग्री के व्यवस्थित निष्पादन और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति ज़िम्मेदारी के संकल्प को दर्शाता है | इस व्यवस्था से एम्स परिसर को रोगियों और कर्मचारियों सहित सभी के लिए और अधिक स्वच्छ और स्वस्थ रखना संभव होगा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com