ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
ट्रांसफर वाहनों का रिकॉर्ड ऑनलाइन नही दिख रहा, आवेदकों को लगाना पड़ रहे आरटीओ के चक्कर |

भोपाल : 27/6/2023 :( नुजहत सुल्तान )  परिवहन विभाग ने एनआईसी को स्मार्ट चिप लिमिटेड से सभी तरह के वाहनों का डाटा वाहन – 4 पर ट्रांसफर करवा दिया है | इसके बाद भी वाहन-4 से संबंधित समस्याएं दूर होती नही दिख रहीं हैं | अब भी कई पुराने वाहनों का रिकॉर्ड, ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए वाहन -4 पर ऑनलाइन नहीं दिख रहा है | इससे आवेदकों को आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं | हालांकि, विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अपडेशन का काम चल रहा है कुछ ही दिनों में यह समस्या दूर हो जाएगी | जो आवेदक पुराने वाहन खरीद रहे हैं और उनका ट्रांसफर करवा रहे हैं ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान बार-बार डाटा नॉट फाउंड का मैसेज आ रहा है | हर बार ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा डाटा ट्रांसफर करवाने पर डाटा मिसमैच बता रहा आवेदक वाहनों को अपने नाम नही करवा पा रहे हैं | हर दिन 70 से अधिक वाहनों का ट्रांसफर, एनओसी लेने आदि का काम भोपाल आरटीओ में होता है, इनमें से करीब 10% तक ऐसे वाहन अब भी मौजूद हैं जो दूसरे राज्यों से यहां आए हैं उनका ऑनलाइन रिकॉर्ड दिखाई नही दे रहा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com