ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
16 साल के किशोर की हत्या कर बकरियां चोरी करने वाले जीजा-साले सहित 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में |

भोपाल : 5/7/2023 :( नुजहत सुल्तान )  बैरसिया इलाक़े में हुई थी बकरियां  चोरी करने की वारदात बदमाशों ने 16 साल के एक किशोर के सिर पर कुल्हाड़ी के डंडे से वार कर उसे घायल कर दिया था | और उसका शव सबोदरा नाले के पास फेंककर उसकी बकरियां चुराकर फरार हो गए थे | ग्राम ललरिया निवासी आरिफ़ खान का 16 वर्षीय बेटा जुबेर खान रोजाना की तरह बकरियां  चराने के लिए बैरसिया – विदिशा बॉर्डर पर सबोदरा नाले के पास जंगल गया था लेकिन जब वह देर शाम तक घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, सबोदरा नाले के पास शाम को खून से लथपथ उसका शव मिला था | इस मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी थी, पुलिस जांच में पता चला कि रविवार दोपहर जुबेर ललरिया निवासी राजा शाह और नारियलखेड़ा निवासी सलमान उर्फ शोएब के साथ देखा गया था | राजा और शोएब बकरियों को हांककर ले जा रहे थे | पुलिस ने तुरंत राजा और शोएब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो राजा ने बताया कि जुबेर उसके पड़ोस में रहता है, राजा ने जीजा शोएब के साथ मिलकर जुबेर को मारकर बकरियां चुराने की योजना बनाई थी | रविवार को जब जुबेर बकरियां चराने के लिए निकला तो राजा और शोएब उसे बातों में उलझाकर सबोदरा नाले के पास ले गए राजा ने कुल्हाड़ी के डंडे से जुबेर के सिर पर वार कर दिया जिससे जुबेर की हत्या हो गई | फिर दोनों ने बकरियां  लोडिंग वाहन से भोपाल में रहने वाले फैज, ज़ाहिद और आमिर की मदद से शोएब के घर में लाकर छिपा दी, शोएब ने तीनों को इसके बदले में बकरियां बेचने के बाद मिली गई रकम का आधा हिस्सा देने की बात कही और आधी रकम शोएब और राजा के हिस्से में आती लेकिन वह यह भूल गए थे कि किसी के साथ गलत करने का अंजाम भुगतना ही पड़ता है | और अब राजा, शोएब सहित पांचों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं | पुलिस ने उनके पास से लोडिंग वाहन, कुल्हाड़ी जब्त कर बकरियां बरामद कर ली हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com