ब्रेकिंग न्यूज़ आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                रीवा : सूखी नहर में गिरी बाइक, हादसे में सेना के दो जवानों की मौत |                सतना : चार्जिंग पर लगे मोबाइल में हुए धमाके से 2 बच्चे जख्मी |                सीहोर : आधी रात को रुकवाया बाल विवाह बिना दुल्हन के लौटी बारात |                खंडवा : बिना इंजन के चल पड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे ट्रैक से उतरे |                  
48 साल से चल रही आरा मशीन की शिफ्टिंग को लेकर 98 एकड़ जमीन की मांग पर सिर्फ मिली 35 एकड़ जमीन, मेट्रो का निर्माण 6 महीने और टला |

भोपाल : 17/7/2023 : 1975 में आए भोपाल के पहले मास्टर प्लान में आरा मशीनों की शिफ्टिंग की जरूरत बताई गई थी रेलवे लाइन के किनारे शहर के बीच में इसे खतरनाक व्यवसाय माना गया था | 2007 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनकी शिफ्टिंग की घोषणा की बीडीए ने चांदपुर में काम शुरू किया | लेकिन बजट की कमी के कारण मामला अटक गया और वहां अतिक्रमण हो गए | बाद में मेट्रो के रूट में यह जमीन शामिल हो गई | 2019 में इनकी शिफ्टिंग की दोबारा कवायद शुरू हुई | 48 साल की कवायद के बाद बरखेड़ी फाटक से आरा मशीनों की शिफ्टिंग की पूरी तैयारी होने के बाद नई अड़चन आ गई है | जिला प्रशासन शहर के अन्य स्थानों की आरा मशीनों को भी परवलिया में शिफ्ट करके वहां क्लस्टर डेवलप करना चाहता है | उद्दोग विभाग ने इसके लिए लगभग 98 एकड़ जमीन की मांग की थी लेकिन अभी वहां सिर्फ 35 एकड़ जमीन ही उपलब्ध कराई गई है | आरा मशीन की शिफ्टिंग में करीब अभी 6 महीने की देरी तय है, 6 महीने की देरी से मेट्रो रूट के निर्माण में भी 6 महीने की देरी हो जाएगी | साइट क्लियर न होने से मेट्रो रेल कंपनी यहां अंडरग्राउंड रूट के लिए टेंडर जारी नहीं कर पा रही है | जब तक आरा मशीनों की शिफ्टिंग नहीं होगी तब तक मेट्रो का काम नहीं हो सकता | बरखेड़ी व आसपास 130 आरा मशीनें हैं, गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं होती हैं | पास में रेलवे लाइन और पेट्रोल पंप होने से बड़ी दुर्घटना का खतरा रहता है | पहले आरा मशीन संचालक शिफ्टिंग को राजी नहीं थे लेकिन अब वो राजी हो गए हैं | सरकार ने आरा मशीन को उद्दोग का दर्जा देकर शिफ्टिंग की यह ज़िम्मेदारी उद्दोग विभाग को सौंप दी है | मशीनों की स्थापना के लिए भी आरा मशीन संचालकों को 40% तक सब्सिडी मिलेगी | प्रशासन का प्रायास है कि इन्हें जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए और उन्हें बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com