दमोह : 19/7/2023 : पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सोमवार को एक हितग्राही की कुटीर की राशि जमा न होने पर उसे लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंची थी | इस बीच कार्यालय में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा के बड़े भाई शासकीय शिक्षक जयकुमार विश्वकर्मा ने रामबाई पर सड़क निर्माण करने वाले एक ठेकेदार से पांच लाख रु. रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया | इस बात को लेकर रामबाई और जयकुमार के बीच गाली गलौच होने लगी, और विवाद बढ़ने पर रामबाई ने अपना आपा खो दिया | इस दौरान विधायक रामबाई ने अपने गनमैन की गन छीनने का भी प्रयास किया | इस मामले में पुलिस ने नगर-परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा के आवेदन पर विधायक सहित तीन पार्षदों पर केस दर्ज कर लिया है | उधर, विधायक का कहना है कि घटना के समय अध्यक्ष वहां उपस्थित ही नही थे |
|