कटनी : 25/7/2023 : लोग रिश्वत खाते हैं सुना तो था, लेकिन आज देख भी लिया | दरअसल, बरखेड़ा निवासी चंदन लोधी ने दादा के नाम पर जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था | इसके लिए रीठी तहसील के बिलहरी हल्का के पटवारी ने 5 हज़ार रु. की मांग की थी, चंदन ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी | सोमवार को पटवारी अपने ऑफिस में घूस ले ही रहा था इतने में लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने छापा मारा तो पटवारी ने घूस में मिले हुए 500 -500 के नोट अपने मुंह में रख लिए और उन्हें चबा चबाकर खा गया | जब टीम के एक सदस्य ने उसके मुंह में अंगुली डालकर पैसे निकलवाने की कोशिश की तो पटवारी ने अंगुली काट ली | इसके बाद पटवारी को जिला अस्पताल लाया गया | यहां डॉक्टर ने उल्टी करवाकर पटवारी के पेट से नोटों की लुगदी निकाली | लोकयुक्त पुलिस ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है |
|