जबलपुर : 25/7/2023 : छिंदवाड़ा में सीबीआई ने पाठाढ़ाना स्थित वर्धमान रेसिडेंसी निवासी एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर पर छापेमार कार्रवाई की | वर्धमान रेसिडेंसी के मकान नंबर सी-3 में रामराव दाढ़े रहते हैं | वे छिंदवाड़ा में डिप्टी जीएम एनएचएआई के पद पर पदस्थ थे | तीन महीने पहले उनका तबादला कटनी में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर हुआ था | कटनी में एनएचएआई ने पुल बनाने का ठेका श्रीजी कंपनी को दिया था, निर्माण के लिए रेलवे से मंजूरी लेनी थी | एनओसी देने के लिए रेलवे के डिप्टी मैनेजर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के ज़रिए 50 हज़ार की घूस मांगी थी सोमवार शाम दो वाहनों में करीब 14 अफसर लोन रिकवरी एजेंट बनकर आए और रेलवे के डिप्टी मैनेजर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और ठेका कंपनी के जनरल मैनेजर को पकड़ लिया | इसके बाद जबलपुर छिंदवाड़ा और कटनी में सीबीआई ने कई ठिकानों पर छापे मारे | भोपाल में भी कार्रवाई की बात की जा रही है | हालांकि, इस मामले में स्थानीय अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं |
|