नागदा : 29/7/2023 : विधायक निधी की सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण में सीमेंट का बिल पास करने के लिए उपयंत्री सोनू साहू ने ठेकेदार दिलीप सोनार्थी से रिश्वत की राशि मांगी थी | सोनार्थी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने उसे ट्रेप किया | शुक्रवार को 20 हज़ार रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया | रिश्वत की राशि साहू ने पेंट की दाहिनी जेब में रखी थी | कार्रवाई में लोकायुक्त ने पेंट भी जब्त की, घर जाने के लिए पास की दुकान से लोअर मंगवाकर दी | कार्रवाई दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली | लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया उपयंत्री को कार्रवाई के लिए न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस जारी कर छोड़ा गया है |
|