ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
डॉ. सरस्वती की आत्महत्या के मामले में कॉलेज जी एम सी पर आरोप उन्होने कहा मैं अपना खून और आत्मा भी समर्पित कर दूं, तो भी इनके लिए पर्याप्त नहीं |

भोपाल : 2/8/2023 :( नुजहत सुल्तान)  गांधी मेडिकल कॉलेज की 27 वर्षीय डॉ. बाला सरस्वती जीएमसी में गायनेकोलॉंजी की थर्ड ईयर की छात्रा थीं | वह कोहेफिज़ा स्थित कहकशा अपार्टमेंट में पति जयवर्धन चौधरी के साथ रहती थी | सोमवार सुबह 5.55 बजे उन्होने अपने छोटे भाई को मैसेज करने के बाद एनेस्थीसिया इंजेक्शन का ओवरडोज़ लेकर अपनी जान दे दी | कोहेफिज़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है | देर रात परिजन शव लेकर बेंगलुरु रवाना हो गए |  पुलिस को सरस्वती के मोबाइल से सुसाइड नोट मिला है, इसमें लिखा है, कि यह कॉलेज जीएमसी मेरे जीवन में जहर के जैसा साबित हुआ हैं | यहां सरवाइव करना बहुत मुश्किल है | अगर मैं अपना खून और आत्मा भी समर्पित कर दूं तो इनके लिए पर्याप्त नहीं है |  सरस्वती ये सुसाइड नोट किसी को भेज नहीं पाईं थीं, उन्होने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए अपने लिए हमेशा बेहतर करने की बात कही उन्होने अपने पति जयवर्धन की सराहना की, उन्होने कहा कि जयवर्धन मैरे लिए दुनिया के सबसे बेहतर जीवन साथी साबित हुए, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं | जय आप अपना ख्याल रखना और दूसरी शादी कर लेना | मैं हमेशा आपके साथ हूं और आपके लक्ष्यों की प्राप्ति पर हमेशा मुझे बहुत खुशी और गर्व हुआ है | इधर, पति जयवर्धन ने आरोप लगाए हैं कि सरस्वती से 36 घंटे ड्यूटी करवाई जाती थी, उसकी थीसिस स्वीकार नहीं कर रहे थे | उसको 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, सरस्वती ने मेडिकल लीव ली थी, जिसे अप्रूव नहीं किया गया | उसे जूनियर्स के सामने नज़रअंदाज़ किया जाता था | सरस्वती बोलती थी कि उसे कामचोर कहा जाता है, इस कारण वह काफी डिप्रेशन में रहती थी | जयवर्धन का कहना है कि रविवार को हम दोनों ने साथ एक होटल में लंच किया फिर सरस्वती ने ड्यूटी का मैसेज देखा तो शाम सवा चार बजे वह अस्पताल चली गई ड्यूटी से लौटने के बाद उसने मूवी देखी साथ खाना खाया दोनों एक ही रूम में सोए थे पता नहीं कब वह  दूसरे रूम में चली गई | सरस्वती के परिजनों ने भी जीएमसी के तीन डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है | जीएमसी के गायनी डिपार्टमेंट के एचओडी ने कहा कि डॉ. सरस्वती फर्स्ट ईयर में लगातार 194 दिन छुट्टी पर थी, पत्र लिखकर उन्हें बुलाया गया था | जितनी ड्यूटी सब करते हैं उतनी ही ड्यूटी लग रही थी, अतिरिक्त ड्यूटी नहीं लगाई गई | प्रताड़ना के आरोप गलत हैं |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com