ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
डॉ. सरस्वती की आत्महत्या से गुस्साए जूडा ने एचओडी डॉ. अरुणा कुमार को पद से हटाने की मांग करते हुए किया प्रदर्शन, इलाज कराने आए मरीजों को हुई परेशानी, ऑपरेशन भी टले |

भोपाल : 03/08/2023 :जीएमसी कॉलेज की डॉ. सरस्वती की अत्महत्या पर नाराजगी जताते हुए जूनियर डॉक्टरों ने दिनभर हड़ताल करके प्रदर्शन किया | इस हड़ताल का असर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों की सेहत पर भी पड़ा | ओपीडी में आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा  करीब 40 से अधिक ऑपरेशन टालने पड़े | जूनियर डॉक्टर डॉ. सरस्वती की आत्महत्या से नाराज होकर एचओडी अरुणा कुमार को पद से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं | जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि डॉ. अरुणा कुमार को पद से हटाने का आदेश जब तक नहीं मिल जाता तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी | जूनियर डॉक्टरों ने पद से हटाने के आदेश मिलने के बाद अंतिम निर्णय लेने की बात कही है | जूडा की ओर से बताया गया कि बुधवार को जब जूडा एडमिन ब्लॉक के सामने धरना दे रहे थे, उस समय डॉ. भारती परिहार ने जूडा को हड़ताल नहीं करने के लिए समझाइश दी थी | आरोप है कि जूडा ने हड़ताल खत्म नहीं करने की बात कही तो डॉ. भारती ने उनको धमकाया था, अब उन्हीं डॉ. भारती को एचओडी बनाए जाने पर जूडा हैरान है | जीएमसी प्रबंधन डॉ. अरुणा कुमार को लंबी छुट्टी पर भेजना चाहते हैं लेकिन जूडा इस बात पर अड़ा हुआ था कि डॉ. कुमार के साथ सरस्वती की थीसिस गाइड डॉ. रेखा वाधवानी व अन्य आरोपियों को भी निलंबित किया जाए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com