ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
हमीदिया के चिकित्सकों ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटा हुआ हाथ जोड़कर युवक को अपाहिज होने से बचा लिया |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  08/08/2023 :  हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 90 फीसदी कटे हुए हाथ को जोड़कर एक बार फिर अपनी सफलता का परिचय दिया है, कई विभागों के चिकित्सकों ने मिलकर इस जटिल ऑपरेशन को सफल बनाया | दरअसल, विदिशा के रहने वाले 50 वर्षीय हल्के कुशवाह का करीब एक महीने पहले काम करते समय कलाई के पास से आरा मशीन में हाथ आ गया जिससे उनका हाथ सिर्फ एक नस से जुड़ा हुआ था | बाकी का पूरा लटक गया था, इस हादसे के तुरंत बाद साथी कर्मचारी उन्हें विदिशा जिला अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हमीदिया भेज दिया गया हमीदिया अस्पताल में तुरंत प्लास्टिक सर्जरी, निश्चेतना और अस्थिरोग विभाग के डॉक्टरों ने टीम के साथ हाथ जोड़ने का ऑपरेशन शुरू किया यह ऑपरेशन रात 8 बजे से सुबह करीब 4 बजे तक चला | आमतौर पर कटे हुए अंगों को छह घंटे के भीतर जोड़ देना चाहिए | लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि मरीज उनके पास 4,5 घंटे गुज़र जाने के बाद पहुंचा था, इसलिए कम समय में सर्जरी करना बहुत ज़रूरी था | मरीज की हालत देखते हुए ज़रूरी विभागों के चिकित्सकों से संपर्क किया गया, और इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया | डॉ. भटनागर ने बताया कि मरीज का हाथ कलाई से पूरी तरह अलग होकर झूल रहा था, हाथ से बहुत ज़्यादा खून बह रहा था इसको देखते हुए मरीज की खून की नसें बांधकर बहते खून को रोका गया | चिकित्सकों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथ जोड़कर युवक को अपाहिज होने से बचा लिया |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com