भोपाल : 16/08/2023 :( नुजहत सुल्तान ) नौगांव छतरपुर निवासी 55 वर्षीय अजीज फातिमा का 7 अप्रैल को रॉयल मार्केट स्थित भोपाल केयर अस्पताल में ऑपरेशन कर पेट से गठान निकाली गई थी | कुछ दिन पहले महिला के पेट मे असहनीय दर्द हुआ तो परिजन उसे छतरपुर लेकर पहुंचे थे | यहां के डॉक्टरों ने बताया कि उनके पेट में कैंची है तो परिजन उन्हे वापस भोपाल केयर अस्पताल लेकर आए | भोपाल केयर अस्पताल में रविवार दोपहर महिला की दोबारा सर्जरी कर पेट से कैंची निकाली गई थी | महिला को गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया था सर्जरी के 13 घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई परिजन महिला का शव लेकर छतरपुर के लिए रवाना हो गए | अस्पताल डायरेक्टर डॉ. अजय मेहता का कहना है कि, महिला को यहां लाया गया था जब उनकी हालत गंभीर थी | इस संबंध में परिजनों को पहले ही बता दिया गया था | बिना समय गंवाए टीम ने सर्जरी कर कैंची निकाली | हालांकि, मरीज की मौत का कैंची से कोई लेना-देना नहीं है | बल्कि, मरीज की मौत इंटेस्टाइन में संक्रमण होने से हुई है, इस संबंध में जब महिला के परिजनों से बात करनी चाही तो उन्होने बात नहीं की, जबकि एक दिन पहले ही परिजनों ने पुलिस से अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी |
|