ब्रेकिंग न्यूज़ आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                रीवा : सूखी नहर में गिरी बाइक, हादसे में सेना के दो जवानों की मौत |                सतना : चार्जिंग पर लगे मोबाइल में हुए धमाके से 2 बच्चे जख्मी |                सीहोर : आधी रात को रुकवाया बाल विवाह बिना दुल्हन के लौटी बारात |                खंडवा : बिना इंजन के चल पड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे ट्रैक से उतरे |                  
अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट व ढाबों पर ग्राहक बनकर पहुंचे नव आरक्षक कोल्डड्रिंक की बॉटल में शराब भरकर दी, आबकारी टीम ने संचालकों पर किया केस दर्ज |

भोपाल : 21/08/2023 :( नुजहत सुल्तान )  शहर भर में लगातार आबकारी टीम की चलती कार्रवाई के बाद भी कई ढाबों, रेस्टोरेंट और होटलों में अवैध रूप से शराब पिलाने का चलन जारी था | आबकारी टीम को लगातार इस अवैध रूप से शराब पिलाने की खबरे मिल रही थी | इसके साथ ही कई दुकानों पर रात 11:30 बजे के बाद भी शराब बेचने की शिकायत मिली थी | शनिवार शाम को कंट्रोल प्रभारी सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में टीम बनाकर शहर के कई इलाकों में टीम भेजी गई | सबसे पहले खजूरी बायपास में शिवहरे ढाबा, लालघाटी में मोक्ष व थायस रेस्टोरेंट के साथ ही न्यू मार्केट में श्री पैलेस और जौहरी होटल में नव आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा गया | उन्होने वहां शराब की डिमांड की, यहां शराब को कोल्ड ड्रिंक को बॉटल में भरकर और अन्य जगहों पर छिपाकर रखा गया | कपल के रूप में गए नव आरक्षकों ने इसके वीडियो बनाए उसी आधार पर देर रात कार्रवाई की गई | शराब दुकान संचालकों को रात साढ़े 11 बजे तक ही शराब बेचने की अनुमति है, इसके बाद भी कुछ दुकानों से देर रात भी शराब बेची जा रही है, सूचना पर आबकारी की टीम ने शनिवार रात अन्नानगर एवं पिपलानी स्थित शराब दुकानों पर कार्रवाई की, दुकान संचालकों ने शटर में एक छोटा सा होल  बना रखा था | समय पर शटर डाउन कर बाद में इसमें से शराब की बोतल ग्राहकों को देते थे | सार्वजनिक स्थानों से लेकर बिना अनुमती के ढाबों, रेस्टोरेंट और होटल सहित अन्य प्रतिबंधित जगहों पर शराब पीना कानूनन अपराध है, ऐसे में आबकारी अवैध रूप से शराब परोसे जाने से लेकर वहां शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करती है | शनिवार-रविवार की रात कार्रवाई के दौरान कई युवक इसका विरोध करने लगे उन्होने कहा कि, वे तो सिर्फ यहां खाना खाने आए थे, उन्होने शराब नहीं पी है | शराब के नशे में कुछ लोग आबकारी टीम से उलझते नज़र आए विवाद की स्थिति देख आबकारी टीम ने ब्रीद एनलाईजर की मदद ली, विरोध करने वाले युवकों के ब्रेथ एनलाइजर में फूंकते ही उनके शराब पीने की पुष्टि हो गई इसके बाद आबकारी टीम ने शराब पीने वालों के साथ ही होटल संचालकों के खिलाफ भी प्रकरण बनाए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com