भोपाल : 21/08/2023 : कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा में एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) में बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां पर जो कुत्ते नसबंदी के लिए लाए जा रहे हैं, उन्हें हैदराबाद की सरकारी सप्लाई में चलने वाली रैबीज वैक्सीन लगाई जा रही है | हैरत की बात तो यह है कि, वैक्सीन को जिस फ्रिज में रखा गया वह करीब तीन महीने से खराब है | ऐसे में वैक्सीन का टेम्प्रेचर कैसे मेंटेन होगा ? इतना ही नहीं यहां की अव्यवस्थाओं के बारे में और भी खुलासे हुए हैं | यहां महीनों पहले एक्सपायर हो गए मल्टी विटामिन इंजेक्शन भी पाए गए हैं | ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि, बिना कोल्ड चेन मेंटेन किए रखे गए यह रैबीज इंजेक्शन कितने कारगर साबित होंगे ? अगर यह इंजेक्शन कारगर नहीं हुए तो बीते तीन महीनों में जिन 1000 से अधिक कुत्तों को यह वैक्सीन लगाई गई हैं, क्या वह सिर्फ दिखावा था ? एबीसी सेंटर में भारी तादाद में उपलब्ध रैबीज वैक्सीन हैदराबाद से होने वाली सरकारी सप्लाई की है | अब सवाल यह हैं कि अगर वैक्सीन हैदराबाद से लाई जा रही है तो इस बात की क्या गारंटी है कि, ट्रांसपोर्शन के दौरान भी इसके लिए कोल्ड चेन मेंटेन की गई होगी | अगर ऐसा नहीं किया गया है तो ये बहुत ही गंभीर लापरवाही है | क्योंकि, इस एबीसी सेंटर में रोजाना 20 से अधिक कुत्तों की नसबंदी की जाती है | ऐसे में 3 महीनों में करीब 1000 कुत्तों को यह वैक्सीन लगाई जाती है सेंटर में होने वाली कुत्तों की नसबंदी के लिए नगर-निगम की ओर से संस्था को भुगतान किया जाता है | संस्था नसबंदी के बाद निकलने वाले ऑर्गन को एकत्रित करके रखती है | जिनकी गिनती तीन सदस्यीय कमेटी हर महीने करती है, लेकिन इस सेंटर पर अंतिम बार ऑर्गन की गिनती 6 जून को हुई थी, ऐसे में ढाई महीने बाद भी गिनती नहीं हुई है |
|