ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
6 महीने पहले पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की 10 लाख की बीमा पॉलिसी कराने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया, हत्या कर पत्थरों से सिर कुचलने वाली पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार |

अशोकनगर : 21/08/2023 :  अशोकनगर में रहने वाला 35 वर्षीय युवक सौरभ जैन पिता स्व. वीरेंद्र जैन किराने की दुकान पर सेल्समैन था | वह पत्नी ऋचा और 7 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे | उसकी पत्नी ऋचा  की दोस्ती फेसबुक पर सिरोंज निवासी दीपेश भार्गव से हो गई थी | और कुछ दिन बाद ही दोनों में प्रेम प्रसंग के चलते वह 2022 में अपने पति को छोड़कर दीपेश के साथ सिरोंज में तीन माह तक रही उसके बाद फिर वह सौरभ के साथ रहने आ गई | लेकिन दीपेश से भी संपर्क में थी | और दोनों ने मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इसी योजना के तहत पत्नी ऋचा और दीपेश ने रुपए कमाने की साजिश भी रची परिवार से बंटवारा कराया और इसमें 9 लाख 50 हज़ार रुपए मिले | इन पैसों से उन्होने सौरभ के नाम पर 8 लाख 50 हज़ार रुपए का ट्रेक्टर फाइनेंस कराया और 10 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी भी करा ली | उसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसका सिर पत्थर से कुचलकर शव अशोकनगर से 115 किमी दूर विदिशा जिले के शमशाबाद के जंगल में फेंक दिया था | पति की हत्या के बाद 21 फरवरी को ऋचा सिरोंज में रहने लगी थी | जुलाई में वह अपने बेटे की टीसी निकलवाने के लिए स्कूल पहुंची, उसने कहा कि, उसके पति की मौत हो गई है, शिक्षिका को कुछ संदेह हुआ तो उसने सौरभ के भाई को फोन लगाकर हकीकत जानने का प्रयास किया | परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और ऋचा को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस को कोई सबूत न मिलने के कारण ऋचा को दूसरे दिन ही छोड़ दिया | इसके बाद से ही पुलिस हत्या के आरोपियों तक पहुँचने के प्रयास कर रही थी |  जांच के दौरान ड्राइवर दिनेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि, 21 फरवरी को ऋचा ने सौरभ को भोपाल ले जाने के लिए वाहन बुलाया था | सिरोंज पहुँचने पर मुझे 1200 रुपए किराया देकर वापस भेज दिया, इसके बाद लखन  की गाड़ी बुलाई और सौरभ को ले गए शमशाबाद के बीच फ़रेस्ट इलाक़े में गाड़ी में ही सौरभ का गला दबाकर हत्या कर डाली | पुलिस ने सिरोंज से पत्नी ऋचा जैन, प्रेमी दीपेश भार्गव सिरोंज और उनका साथ देने वाले आरोपी लखन को हिरासत में ले लिया है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com