भोपाल : 23/08/2023 : भोपाल के जिला आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने एक होटल के संचालक को फोन पर अपने रुतबे की धौंस दिखाते हुए धमकी दी, लेकिन इस तरह अपने पद का गलत उपयोग कर किसी को धमकाना गलत है | सजेन्द्र मोरी को उनके द्वारा धमकी देना भारी पड़ गया | दरअसल, होटल लेकव्यू अशोका में दो दिन पहले एक म्यूजिक कार्यक्रम था | जिसके लिए सजेंद्र मोरी होटल मैनेजर से 10 पास मांग रहे थे | मैनेजर ने उन्हें स्टेंडिंग पास देने की बात कही तो कंट्रोलर ने उन्हें फोन पर धमकी देते हुए कहा कि, मैं स्टेंडिंग पास लेकर क्या करूंगा क्या मेरे साथ की महिलाएं खड़ी रहेंगी मुझे स्टेंडिंग पास नहीं टेबल पास चाहिए | मैनेजर ने कहा ये सब मेरे हाथ में नही है, मुझे मैनेज करना पड़ता है, मैं अभी आपको स्टेंडिंग पास भेज रहा हूँ ले आउट देखकर फिर फोन करता हूँ | कंट्रोलर ने कहा आपका जो भी नाम है, आप ये जान लीजिए कि, मैं कोई कॉन्स्टेबल नहीं हूं, जो आप कभी भी फोन करेंगे अगर सड़े से 10 पास के लिए मुझे इतने फोन लगाने पड़े तो मुझे यूनिफ़ार्म टांग देनी चाहिए | सोमवार को इस ऑडियो के सामने आते ही शाम तक आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए सजेंद्र मोरी को पद से हटाकर उन्हें कमिश्नर कैंप ऑफिस में अटैच कर दिया है | कार्रवाई के बाद मोरी ने अपना फोन बंद कर लिया |
|