इंदौर : 25/08/2023 : देवास के अनुसूचित जनजाति के 51 छात्रावासों की मरम्मत व रंगाई-पुताई के लिए 1.42 करोड़ 85 हज़ार रुपए ( अनुक्षरण राशि) और कमिश्नर अजजा भोपाल ने अनुसूचित जाति के छात्रावासों के लिए 97.85 लाख रु. की राशि खातों में भेजी थी | जिला संयोजक की जिम्मेदारी थी कि, वह छात्रावासों में काम ठीक से करवाए, लेकिन उन्होने मौखिक आदेश पर ही ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए काम पूरा होने से पहले ही भुगतान करवा दिया | जब मामले की जांच शुरू हुई तो कामों के भुगतान का रिकॉर्ड, केश बुक, बिल वाउचर भी मेंटेन नहीं मिले | पता चला कि जो काम हुए हैं उनमें भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया | जिन छात्रावासों में 1 से डेढ़ लाख रुपए के काम भी पूरे नहीं हुए उनके पांच से छह लाख रुपए तक के भुगतान कर दिए गए | कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने छात्रावासों का निरीक्षण किया तो यह गड़बड़ी सामने आई | गुप्ता ने इस मामले की जांच करवाई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए | गुप्ता ने जांच रिपोर्ट उज्जैन संभाग कमिश्नर संजय गोयल को भेजी है | वहां से जिला संयोजक विवेक नागवंशी को सस्पेंड कर दिया गया है, और ठेकेदार राजेंद्र दुबे पर भी कार्रवाई की तैयारी है | कलेक्टर ने बताया कि, और छात्रावासों की भी जांच करवाई जाएगी |
|