भोपाल : : 29/08/2023 : रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के लिए बहने अपने ससुराल से मायके जा रही हैं तो कोई अपने भाई के आने का इंतज़ार कर रही हैं | रक्षाबंधन का पवित्र पर्व आते ही ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है | सामान्य दिनों में जहां भोपाल रेलवे स्टेशन से रोजाना 52 हज़ार यात्री आवागमन करते हैं, वहीं रक्षा बंधन के चलते ये आंकड़ा 65 हज़ार तक पहुँच गया है | वहीं रानी कमलापति स्टेशन पर यात्री 15 हज़ार से बढ़कर 22 हज़ार हो गए हैं | कुछ दिन तक यह यात्री संख्या बढ़ी हुई रहेगी | मुंबई, दिल्ली गोरखपुर की तरफ आवागमन करने वाली ट्रेनों में यात्रियों का हुजूम लगा हुआ है | जिन लोगों का रिज़र्वेशन तक कंफर्म नहीं है वह भी स्लीपर कोचों में जबरन सवार हो रहे हैं | जनराल कोच तो ठसाठस चल रही हैं, 105 यात्रियों की क्षमता वाले जनरल कोच में 200 से अधिक यात्री जबरन सवार हो रहे हैं | ट्रेनों में बढ़ती भीड़ का फायदा टैक्सी वाले खूब उठा रहे हैं, बाहर की तरफ अपनी टैक्सी खड़ी कर ली, और जो यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे थे, उनसे दो से तीन गुना अधिक किराया लेकर उन्हें मुकाम तक पहुंचाते हुए दिखाई दिए | इटारसी से अपनी कनेक्टिंग ट्रेन पकड़ने पंजाब मेल पहुंचे एक प्राइवेट कंपनी के अधिकारी ने बताया कि, आम दिनों में टैक्सी से जाने पर अधिकतम दो हज़ार रुपए लगते थे | लेकिन आज टैक्सी वालों ने उनसे साढ़े तीन हज़ार रुपए लिए वहीं आज बसों में भी यात्री संख्या बढ़ने की संभावना है, आसपास के 100 से 150 किमी का सफर करने वाले लोग तयोहार के एक दिन पहले सफर करते हैं | इसलिए बस स्टैंडों पर भी मंगलवार को अधिक भीड़ रहने की संभावना है | हर साल तयौहारों के समय रेलवे की प्लानिंग फेल होने की बात रेल मंडल की उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य निरंजन वाधवानी व सुरेंद्र द्विवेदी ने कही है, उनका कहना है कि, पहले से ही लग रहा था कि रक्षा बंधन के पहले आवागमन करने वालों की संख्या 40% तक बढ़ सकती है तो रेलवे को वैसी ही प्लानिंग करनी चाहिए थी न | वहीं, रेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार सिंह का कहना है कि, ज़्यादा स्पेशल ट्रेने चलाकर यात्रियों को राहत देने का प्रयास किया है |
|