ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
हमीदिया अस्पताल में दवाओं के लिए भटक रहे, मरीज मरीजों के सामान चोरी होने के भी मामले सामने आए |

भोपाल : 07/09/2023 :( नुजहत सुल्तान )  हमीदिया अस्पताल में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद खड़े हो रहे हैं, विवादों का कारण है मरीजों को दवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती जिससे मरीज झगड़ों पर उतारू हो जाते हैं | कई मरीजों का सामान गायब हो जाता है इन अव्यवस्थाओं के चलते यहां आए दिन विवादों की स्थिति बनी रहती है | स्टाफ का व्यवहार भी यहां ठीक नहीं है, वार्ड में भर्ती मरीजों की सुरक्षा उनके सामान की सुरक्षा से लेकर अस्पताल परिसर में खड़े होने वाले वाहनों के लिए सुरक्षा तंत्र नहीं है | यहां सालभर में 80 से अधिक मामले उजागर हुए हैं, 8 मामले थाने तक पहुंचे जूनियर डॉक्टर से लेकर निचला स्टाफ, सिक्यूरिटी गार्ड और एंबुलेंस वाहन चालक तक पर परिजनों से मारपीट और विवाद के आरोप लगे हैं | हाल ही में जेल पुलिस और सिक्यूरिटी गार्ड के बीच हाथापाई हुई थी | अस्पताल परिसर में खड़े वाहन, रैन बसेरा में रखा सामान और वार्डों में भर्ती मरीजों के मोबाइल आदि चोरी के मामले लगभग हर रोज होते हैं | सलभर में चोरी के 250 से ज़्यादा मामले होते हैं | इनमें से करीब 20 मामले थाने तक पहुंचे | शनिवार को 985 मरीज दवा काउंटर से दवाएं लेने पहुंचे इनमें से बमुश्किल 400 मरीजों को पर्चों पर लिखी पूरी दवाएं मिली | बाकी के पर्चों में किसी मरीज को दो तो किसी को तीन दवाएं नहीं मिली | ऐसे में इन मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदना पड़ती हैं | लेकिन अब इन सब अव्यवस्थों को सुधारने के लिए कवायद चल रही है | 727 करोड़ रु. खर्च कर सर्वसुविधायुक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा दिया गया है |  अब यहां इलाज की गुणवत्ता और सुविधाओं का स्तर बहतर बनाने पर काम शुरू हो गया है | दरअसल, अस्पताल प्रबंधन एनएबीएच ( नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल ) सर्टिफिकेट लेने की तैयारी में है | ऐसे में मरीज की देखभाल, उनकी सुरक्षा सुविधाओं की पूर्ति और सबसे बड़ी बात ज़िम्मेदारी लेने जैसी व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है | अगर ऐसा हो जाता है तो इसका सीधा लाभ मरीजों के साथ ही उनके परिजनों को भी मिलेगा |  एनएबीएच  यह एक स्वतंत्र निकाय है, जो देश के अस्पतालों को सर्टिफिकेट जारी करता है | इसके लिए बोर्ड के पैरामीटर हैं जिन पर अस्पताल को खरा उतरना होता है | ताकि इलाज की उच्च गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com