भोपाल : 11/09/2023 : शहर में अवैध शराब का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है कहीं अवैध शराब की तस्करी हो रही है तो कहीं होटलों और बारों में अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले सामने आ रहे हैं | अवैध शराब का कारोबार आबकारी टीम की लगातार कार्रवाई के बाद भी जारी है | शराब तस्करों के मुखबिरों से बचने के लिए आबकारी टीम को अब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम के बाहर दूसरी जगह पर मीटिंग करनी पड़ रही है | आबकारी टीम ने शनिवार- रविवार को ऑफिस परिसर से अलग एक मीटिंग बुलाई और अवैध कारोबार कर रहे बार और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करने का प्लान बनाया | इस दौरान टीम ने मौके पर अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के शराब पिलाने के मामले में आठ रेस्टोरेंट व बारों पर दबिश दी, जिसमें से 8 पर कार्रवाई और 4 बार के लायसेंस एक दिन के लिए रद्द कर दिए गए | आबकारी ने यह पूरी कार्रवाई मोड मिशन – मोड चुनाव अभियान के तहत की है | दरअसल चुनाव को देखते हुए शहर में किसी भी प्रकार से अवैध रूप से ना तो शराब पिलाई जा सके और न ही इसकी तस्करी हो इसलिए यह कार्रवाई की गई है | इस कार्रवाई में मुख्य रूप से बैरागढ़, खजूरी सड़क, केरवा डैम रोड, होशंगाबाद रोड, गुलमोहर कॉलोनी और एमपी नगर के होटल और बार पर कार्रवाई की गई | अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में यहां कुल 62 प्रकरण बनाए गए, जिसमें युवक और युवतियां भी शामिल थी |
|