आगर मालवा/ भोपाल : 12/09/2023 : बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन जारी हैं | इसी प्रदर्शन के चलते कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने यात्रा को विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश न करने और काले झंडे दिखाने की धमकी दी थी | 5 सितंबर को वानखेड़े ने कहा था कि किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो वो जिले में जन आशीर्वाद यात्रा को घुसने नहीं देंगे | इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने वानखेड़े को न सिर्फ हिरासत में लिया बल्कि, विधायक कार्यालय से उन्हें खींचते हुए पुलिस गाड़ी में बिठाकर थाने लेकर आई | विधायक को इस तरह हिरासत में लेने से गुस्साए उनके समर्थक थाने पहुंचे, और थाने के सामने धरना देकर पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | थाना प्रभारी ने कहा कि, विरोध की रूपरेखा की पूछताछ करने विधायक को थाने लाया गया है | जिनसे पूछताछ के दौरान कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए | किसी भी प्रकार की कोई घटना न घटे इसलिए 160 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है | विधायक ने कहा कि, 13 गाड़ियां आईं और उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेकर नज़रबंद कर दिया गया |
|