भोपाल : 13/09/2023 : मंगलवार को कलेक्टोरेट में होने वाली बैठक में आने वाले त्यौहारों की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई | कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि, उन्होने जो नया रूट गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के लिए प्रशासन के समक्ष ज्ञापन देकर प्रस्तावित किया है, उसे मंजूरी दी जाए | उसमें कोई बदलाव न किया जाए | हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि, नगर-निगम पुलिस व कई अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में शामिल थे | कलेक्टर ने कहा कि, 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भी निकलेगा | इस कारण अगली बैठक में दोनों समुदायों के जुलूस के समय को लेकर समन्वय बनाया जाएगा कि कौन सा जुलूस किस समय और किस मार्ग से निकलेगा | समिति ने चल समारोह के मार्ग की सड़कों के गड्ढे भरवाने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने, चल समारोह मार्ग पर सफाई कराने आदि की मांग भी उठाई | इन्हें पूरा कराने का कलेक्टर ने आश्वासन दिया है | हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू व संरक्षक नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि, गणेशोत्सव के दौरान झांकी स्थलों के पास लगी मांस की दुकाने भी बंद रखी जाएं | सड़कों पर नीचे तक झूल रहे बिजली के तार व केबिल को ऊंचाई पर लगाया जाए ताकि, बड़ी मूर्तियां निकालने में कोई दिक्कत न हो |
|