भोपाल : 15/09/2023 : स्मार्ट सिटी की जद में न्यू मार्केट क्षेत्र में बने 672 नए सरकारी मकान अभी तक कर्मचारियों को आवंटित नहीं हो पाए हैं | ये वह कर्मचारी हैं जिनके सरकारी आवास नार्थ और साउथ टीटी नगर में तोड़े गए थे | इनमें 336 जी टाइप, 336 एफ टाइप दोनों के तीन - तीन टावर हैं | एफ टाइप के 14 फ़्लौर जी टाइप के 13 फ़्लौर हैं | लेकिन अभी तक ये आवास पाने के लिए कर्मचारियों को जद्दोजहद करना पड़ रही है | हालात ये है कि, 25 साल से कर्मचारियों को सरकारी आवास के आवंटन का इंतज़ार है | भोपाल में अभी 2504 आवास खाली हैं | सरकारी मकान के लिए 3162 एप्लिकेशन लंबित हैं | एच टाइप श्रेणी के आवास के लिए सबसे ज़्यादा 1971 आवेदन लंबित हैं | मकान अलाटमेंट नहीं होने का सबसे बड़ा कारण आवास आवंटन समिति की बैठक नहीं हो पाना है | पिछले साढ़े तीन साल से कमेटी की बैठक नहीं हुई है |
|