भोपाल : 16/09/2023 : लगातार बारिश से शहर जगह जगह पानी जमा हो रहा है, सड़कों गलियों में गड्ढों के कारण पानी भर जाता है जिसमें डेंगू का लार्वा पनपता है खाली प्लॉंटों में भी डेंगू फैलाने वाला मच्छरों का लार्वा पनप रहा है | इस कारण अब रोज़ 8-9 नए डेंगू के मरीज आ रहे हैं, डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 251 पर पहुँच गई है | बारिश का ये मौसम डेंगू के मच्छर पनपने के लिए बेहद अनुकूल होता है | ऐसे में अगर सावधानी नहीं रखी जाए तो मच्छर तेज़ी से पनपते हैं | इसलिए जरूरी है कि, लोग अपने घर और आस पास पानी जमा न होने दें और अपने घरों में टंकी वगेरह में जो पानी भरा होता है उसे ढँककर रखे और हर दूसरे दिन उसे बदले | जिला मलेरिया कार्यालय की और से 50 से ज़्यादा टीमों को लगाकर शहरभर में लार्वा सर्वे कराया जा रहा है | इसके बावजूद भी शहर के कई इलाकों में बार - बार घरों में लार्वा मिल रहा है | नगर-निगम की टीम इन लोगों के खिलाफ स्पॉट फाइन लगाने की कार्रवाई भी कर रही है | अगर सितंबर की बात करें तो 15 दिन में ऐसे 21 मामलों में स्पॉट फाइन लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है |
|