ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
असहाय बच्चों के भरण पोषण के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली राशि सिर्फ 24 बच्चों को ही मिल रही, हजारों बेसहारा बच्चे इस योजना के लाभ से वंचित |

भोपाल : 16/09/2023 : मप्र सरकार की बाल प्रायोजन योजना अब भगवान भरोसे चल रही है योजना के तहत सरकार के पास बीते साल तक 10 लाख रू. का बजट था, जिससे गिनती के 41 बच्चों को ही योजना का लाभ मिल रहा था | इस साल बजट की सीमा हटाए जाने के बाद भी केवल 24 बच्चों को ही योजना का लाभ मिल पा रहा है, जबकि, योजना के तहत पेंडिंग आवेदन की संख्या एक हज़ार से भी ज़्यादा है | बीते साल तक निजी संस्थाओं की मदद से जिले के 500 से अधिक बच्चों को हर महीने दो हज़ार रु. की मदद मिल रही थी, लेकिन अब वह भी बंद हो चुकी है | खास बात यह है कि योजना का लाभ लेने के लिए भोपाल में चल रहे महिला एवं बाल विकास विभाग के 10 परियोजना कार्यालयों से जुड़े 967 आवेदनों को जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय तक नहीं पहुंचाया गया था | जहां उन्हें स्वीकृत करके पांच महीने पहले से संचालनालय भेजा जा चुका है, लेकिन उनमें से एक भी आवेदन पर योजना का लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ | योजना के इंतज़ार में ज़्यादातर आवेदन दो-दो साल से लंबित हैं | इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के वह बच्चे आते हैं, जिसमें एकल माता -पिता  या जिनके माता –पिता असहाय या गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं | एवं जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं | और जो माता - पिता गंभीर बीमारी के चलते अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में असमर्थ हैं  इसके अलावा ऐसे बच्चे जो सम्पूर्ण परिवार की देखरेख कर रहे है, योजना के तहत पात्र माने जाते हैं | योजना के अंतर्गत प्रतिमाह दो हज़ार रु. बैंक खाते में डाले जाते हैं, इसमें सरकार के अलावा निजी सस्थाओं, व्यक्तियों द्वारा भी आगे बढ़कर बच्चो की मदद की जा सकती है | लेकिन इस योजना के लाभ से अभी हजारों बच्चे वंचित रह गए हैं, इस मामले में जब महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक से बात की, तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी | दूसरे संयुक्त संचालक ने योजना के लिए जिला परियोजना अधिकारी से संपर्क करने का कहकर फोन काट दिया | जब जिला परियोजना अधिकारी सुनील सोलंकी से संपर्क किया तो उन्होने कोई जवाब नहीं देते हुए बात को गोलमोल कर दिया |     

 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com