सागर : 18/09/2023 : शनिवार रात कांबिंग गश्त के दौरान ट्रैफिक और कैंट पुलिस ने शराब तस्करी के शक में खेल परिसर के पास खड़ी कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की जगह बोरी में 500 500 के नोटो की गड्डियां मिली | पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि, कार से शराब ले जाई जा रही है | शक के आधार पर जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमे बैठे ध्रुव प्रताप और रोशन नामक युवक मिले उनके पास से पुलिस ने 1 करोड़ 4 लाख रुपए बरामद किए हैं | ड्राइवर भोपाल चला गया था | कार मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है, जब्त राशि के सोर्स का पता लगाया जा रहा है, आयकर विभाग और जीएसटी को भी सूचित किया गया है | आरटीओ की साइट पर कार मालिक का नाम मोहन बुंदेला निवासी होशंगाबाद बता रहा है | इस मामले में सागर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर भी शक जताया जा रहा है | मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी |
|