भोपाल : 19/09/2023 : ठगी के मामले इतने बढ़ गए हैं कि जालसाज कभी ऑनलाइन जॉब दिलवाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं तो कभी नौकरी के फर्जी विज्ञापन देकर युवाओं को झांसे में लेकर उनसे रुपए एंठ रहे हैं | इसी तरह नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए रामस्वरुप परमार ने दिसंबर 2021 में 108 एंबुलेंस में भर्ती का विज्ञापन देखा था | इसके बाद 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस कंपनी के संचालक ने बेरोजगार युवक का फायदा उठाते हुए रामस्वरुप को 108 एंबुलेंस में नौकरी दिलवाने के बहाने जनवरी 2022 में इंटरव्यू के लिए मिसरोद रोड स्थित एक मॉल में कंपनी के ऑफिस में बुलाया था | जब वह वहाँ पहुंचे तो पहले से मौजूद करीब आधा दर्जन युवाओं ने भी उनके साथ इंटरव्यू दिया था, इंटरव्यू के बाद कंपनी के पदाधिकारियों ने 11500 रु. रामस्वरुप से लिए और एक हफ्ते की ट्रेनिंग के लिए इंदौर भेज दिया लेकिन बाद में नौकरी देने से मना कर दिया इसी तरह अन्य युवाओं से भी पैसे लेकर उन्हें नौकरी नहीं दी गई | रामस्वरुप ने घटना की शिकायत मिसरोद पुलिस से की थी, जांच में देरी होने के कारण युवक ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था | कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर जोगेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह एचआर सुमित बासू, अशोक महतो और देवदत्त शर्मा पर धोखाधड़ी कर ठगी करने का मामला दर्ज किया है |
|