भोपाल : 26/09/2023 :( नुजहत सुल्तान ) राजधानी में तेज़ी से बढ़ रही चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या शहर में डेंगू के बाद अब चिकनगुनिया से लोग पीड़ित हो रहे हैं | जनवरी से अगस्त के अंत तक जहां 38 चिकनगुनिया के मरीज मिले थे, वहीं केवल सितंबर महीने में अब तक 50 से ज़्यादा चिकनगुनिया से पीड़ित मरीज मिल चुके हैं | यही कारण है कि, राजधानी में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है | सोमवार को डेंगू के नए नए मरीज मिलने से डेंगू मरीजों की संख्या 300 से अधिक हो गई है | इधर नगर-निगम द्वारा लापरवाही बरती जाने की शिकायत करने वाले शुभांशु धाकड़ ने बताया कि आसपास डेंगू के मरीज मिले हैं | पूरे इलाक़े में मच्छरों की भरमार है, ऐसे में 20 सितंबर को नगर-निगम के कॉल सेंटर पर फॉगिंग और कीटनाशक के छिड़काव के लिए शिकायत दर्ज कराई थी | लेकिन पांच दिन बाद भी न तो कोई फॉगिंग करने आया और न ही कीटनाशक का छिड़काव किया गया इस दौरान 3 बार निगम के कर्मचारियों से बात हुई है, पूरी कार्रवाई फोन पर ही चल रही है | अब तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा है |
|