ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
मिलिंद जुमड़े ने मॉलिक्यूल बार के पार्टनर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए लिखा ढाई करोड़ देने के बाद भी 1.5 करोड़ की कर रहे थे मांग |

भोपाल : 06/10/2023 : राजधानी के शाहपुरा निवासी 46 वर्षीय आर्किटेक्ट मिलिंद जुमड़े अर्थ एसोसिएट्स के प्रोप्राइटर थे, उन्होने मिंटो हॉल, सैर सपाटा जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी किए | लेकिन वह कई दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान थे, मिलिंद 30 सितंबर से होटल ला फ्लोर में रुके थे | उन्होने 2 अक्टूबर को होटल स्टाफ से कहा कि कल के पैसे एडवांस ले लो पर मुझे कोई डिस्टर्ब मत करना | ये कहकर मिलिंद अपने कमरे में बंद हो गए लेकिन जब दो दिन तक वह दिखाई नहीं दिए तो प्रबंधन ने तलाश की होटल का कमरा खोला तो मिलिंद का शव कमरे के बाथरूम में पड़ा मिला | इंदौर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया, गुरुवार को कोलार के सनखेड़ी विश्रामघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया |  उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होने भोपाल मालिक्यूल बार के संचालक प्रिमेश मेहता और इंदौर मालिक्यूल बार के पार्टनर राजेश खांडे पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं | सुसाइड नोट के कुछ अंश, राजेश खांडे के कारण मैं ख़ुदकुशी कर रहा हूं जबरदस्ती पैसे वसूली कर दबाव बनाकर मेरी मानसिक स्थिति भंग की | मालिक्यूल इंदौर में यह व्यक्ति मुख्य भागीदार है, मालिक्यूल प्रोजेक्ट में जबरदस्ती करोड़ों रुपए का दबाव इस व्यक्ति द्वारा बनाया गया | उन्होने कहा कि राजेश खांडे के कारण मुझे लोगों से कर्जा लेना पड़ा उन्होने जितने पैसे प्रोजेक्ट के लिए बताए थे उससे कई गुना अधिक दे चुका हूं फिर भी वह और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे हैं | उन्होने कहा कि पैसो के कारण पिछले आठ महीनों से पत्नी से मेरा विवाद हो रहा है | परेशान होकर पत्नी मुझसे तलाक ले रही है | खांडे के कारण मेरा पूरा परिवार बिखर गया | प्रोजेक्ट में ढाई करोड़ लेने के बाद अब भी वह 1.5 करोड़ देने का दबाव बना रहे हैं | मेरा पूरा जीवन राजेश खांडे और प्रिमेश मेहता के कारण बर्बाद हो गया | मैं अब और पैसा नहीं दे सकता न पत्नी साथ है न बच्ची खांडे के दबाव में यशोदा परिसर बेचना पड़ा |  पत्नी ने भी समझा कि मैंने करोड़ों का हेरफेर किया है,  करोड़ों रुपयों का दबाव और परिवार का बिखरना असहनीय है | बेटी जिसे जान से ज़्यादा चाहता हूं उससे दूरी असहनीय है, इस कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं | सुसाइड नोट की जांच की जा रही है, जांच के बाद राजेश खांडे और प्रिमेश मेहता पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com