ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
नानकसर गुरुद्वारा कमेटी ने सिख परिवार को आपस में जोड़ने की चलाई मुहिम घर-घर जाकर सिख मर्यादा व नियमों का पालन करने का कराया संकल्प |

भोपाल : 07/11/2023 :( सैफुद्दीन सैफी) देशभर में पहली बार सिख समाज के ग्रंथियों ने घर-घर जाकर सिख परिवारों को आपस में जोड़ने और उनका पूरा डेटा तैयार करने की पहल कर दी है | नानकसर गुरुद्वारा कमेटी ने सिख समाज के परिवारों को सिख मर्यादा और नियमों का पालन करने का संकल्प भी कराया | इस मुहिम को नाम दिया गया है ‘साडा विरसा, साडा परिवार, यानि हमारी संस्कृति हमारा परिवार | इस मुहिम के तहत पंच प्यारों के रूप में पांच ग्रंथी ज्ञानी हैं | जो हर रविवार को सिख समाज के घरों में जाकर केश, पगड़ी, कड़ा और कृपाण का महत्व बता रहे हैं | जिनके घरों में गुरुग्रंथ साहिब नहीं है, उन्हें वे उसी समय दे रहे हैं | वे पूछ रहे हैं कि, परिवार में कितने लोगों को गुरमुखी आती है या नहीं, किताब भी सीखने के लिए दे रहे हैं | कृपाण नहीं है घर में तो वे उसे भी उपलब्ध कराएंगे | यह बात भी समझाई जा रही है कि लोग गुरमुखी नहीं जानते उनके लिए नि:शुल्क कक्षाएं भी लगाई जाएंगी | यह मुहिम बैरागढ़ से प्रारंभ की गई है, ये पांच ग्रंथी दस परिवारों में अब तक पहुँचकर उनसे ये सवाल पूछ चुके हैं | परिवार में कितने लोग पगड़ी पहनते हैं ? कितने लोग कड़ा पहनते हैं ? रोज गुरवाणी का घर में कीर्तन होता है, या नहीं ? घर में गुरुग्रंथ साहिब हैं या नहीं, कृपाण है या नहीं ? कितने को गुरमुखी भाषा नहीं आती है ? सिख परिवारों को जानकारी दी जा रही है, कि नितनेम पाठ की कौन-कौन सी वाणी है, शाम की कौन सी वाणी है एवं रात में कौन सी वाणी पढ़कर सिख को सोना चाहिए | बच्चों को गुरुद्वारा साहिब में रोज लेकर जाएं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com