भोपाल : 27/11/2023 : देश में तेज़ी से फ़ैल रही डायबिटीज़ अब युवाओं के साथ साथ बच्चों को भी अपना शिकार बना रही है, मध्यप्रदेश में यह 10 से 15 प्रतिशत के बीच है | इतना ही नहीं भोपाल शहर में भी करीब 15 प्रतिशत लोग डायबिटीज़ की गिरफ्त में हैं | बच्चों में भी डायबिटीज़ अधिक देखने को मिल रही है, इसका मुख्य कारण है बच्चों द्वारा जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक का ज़्यादा सेवन करना शहर के जाने माने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. पीसी मनोरिया का वे रविवार को मिंटो हॉल में डायबिटीज़ और हार्ट रोग पर आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे | उन्होने कहा पहले डायबिटीज़ 40 साल के बाद की बीमारी मानी जाती थी, लेकिन अब 20 से 30 साल के युवाओं में डायबिटीज़ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं | कम उम्र में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के पीछे डायबिटीज़ भी एक कारण है | डॉक्टरों की माने तो कोरोना के बाद से बच्चों में डायबिटीज़ तेज़ी से बढ़ रहा है, इसका स्पष्ट कारण है बच्चों के खानपान और लाइफ स्टाइल में हुआ बदलाव बच्चे अधिक समय मोबाइल और टीवी पर बिता रहे हैं | बाहर खेलना कम हो गया है, इस कारण बच्चों का वजन बढ़ रहा है | जो डायबिटीज़ का मुख्य कारण बनता जा रहा है |
|