ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
परिजनों के डांटने पर नाराज होकर घर से भागी नाबालिग 4 बच्चियों को पुलिस ने 16 घंटे की मशक्कत के बाद सही सलामत किया बरामद |

भोपाल : 09/12/2023 : बागसेवनिया थाना क्षेत्र की 4 नाबालिग बच्चियां जिनमें 6 साल से लेकर 14 साल तक की बच्ची शामिल है, घर से चारों बिना बताए गायब हो गई थीं | चारों बच्चियां एक ही मोहल्ले में रहती हैं, गुरुवार सुबह सभी एक साथ खेल रही थी | अमराई नवीन स्कूल के पीछे रहने वाली ताराबाई ने थाने में शिकायत की थी कि वो अपनी बड़ी नातिन के साथ आधार कार्ड बनवाने सुबह आशिमा मॉल गई थी, छोटी नातिन और नाती घर में थे | जब वह वापस आई तो नाती ने बताया कि नातिन कहीं चली गई है | इसी तरह पुरानी बस्ती निवासी लक्ष्मी गुर्जर ने बताया कि 14 वर्षीय छोटी बेटी घर से गायब है, कन्हैयालाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 6 और 10 वर्ष की दोनों बेटियां घर में नहीं हैं | पड़ोसन ने बतया कि दोनों बेटियां मार्केट गई हैं | एक ही मोहल्ले से एक साथ चार नाबालिग बच्चियों के घर से गायब होने की खबर सुनकर सनसनी फैल गई | बागसेवनिया सहित शहरभर की पुलिस बच्चियों की तलाश में जुट गई, वायरलेस से लेकर सोशल मीडिया के ज़रिए आसपास की पुलिस को भी अलर्ट किया गया | पहले इनके खिलाफ गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन जब बच्चियों की कोई जानकारी नहीं लगी तो बच्चियों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया | अलग-अलग टीम बनाकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर तलाश की गई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए पुलिस रातभर परेशान होती रही | लगभग 16 घंटे की मशक्कत के बाद इटारसी जीआरपी ने बच्चियों के सही सलामत मिलने की सूचना बागसेवनिया पुलिस को दी, बच्चियों ने पुलिस को बताया कि परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर हमने घर से भागने का प्लान बनाया था, हमने सोचा परिजन डांटते हैं इसलिए कहीं घूमने चलते हैं, पहले हम शाम को मार्केट गए इसके बाद बागसेवनिया चौराहे से सिटी लिंक बस में बैठे और रानी कमलापति स्टेशन उतरे और स्टेशन घूमते रहे | वापस स्टेशन से बाहर आकर बस में बैठकर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे उसके बाद ट्रेन में चढ़े और इटारसी जा पहुंचे | जब बच्चियां  घर से निकली थीं उनके पास कुछ रुपए भी थे, जिनके सहारे ये स्टेशन पहुंची, और नाश्ता भी किया | जीआरपी पुलिस से सूचना मिलने के बाद टीम को परिजनों सहित इटारसी भेजा गया पहचान होने पर वापस भोपाल लाई गईं बच्चियों को परिजनों को सौंपने की कार्रवाई चल रही है |    

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com