ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
भरी अदालत में शारीरिक शोषण होने के बाद पीड़ित महिला जज ने इच्छामृत्यु की मांग करते हुए सीजेआई को लिखा पत्र |

लखनऊ : 15/12/2023 : लखनऊ की रहने वाली 31 वर्षीय महिला सिविल जज ने भरी अदालत में अपने साथ एक जज और उसके सहयोगियों द्वारा शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए सीजेआई को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है | पीड़ित महिला जज ने पत्र में अपने ऊपर हुए अन्याय के बारे में बताते हुए कहा कि मैं बहुत दुख और पीड़ा के साथ ये पत्र लिख रही हूं, मुझे भरी अदालत में गालियां दी गईं, मेरा शारीरिक शोषण हुआ मुझसे ये उम्मीद की जाती है कि मैं दूसरों को न्याय दूँगी, जो खुद अन्याय का शिकार हुई हूं | मैं जहां काम करती हूं वहाँ सुरक्षा सिर्फ एक दिखावा है, वहाँ न कोई सुनने वाला है और न कोई समझने वाला इसमें शीर्ष अदालत भी शामिल है | एक जज और उसके सहयोगियों ने मुझसे कहा कि मैं रात में उनसे मिलने आऊं इस संबंध में मैंने हाईकोर्ट में शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई | किसी ने ये तक नहीं पूछा कि आप इतनी परेशान क्यों हैं, क्या हुआ है ? उसके बाद मैंने हाईकोर्ट की इंटरनल कमेटी में शिकायत की, 6 महीने में हजारों ई-मेल भेजने के बाद भी जांच तक शुरू नहीं की गई, इस जांच में जिन्हें गवाह बनाया जा रहा था, वह भी उसी जज के अधीन हैं,  ऐसे में निष्पक्ष जांच संभव नहीं | जांच चलने तक मैंने जज के ट्रांसफर की गुहार लगाई लेकिन मेरी अपील महज 8 सेकंड में ही खारिज कर दी गई | मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी जिंदगी, मेरे सम्मान और मेरे ह्रदय को डिसमिस कर दिया गया हो | अब उन्हीं गवाहों के बयानों से जांच होगी जो उस जज के अधीन हैं ऐसे में इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है | जब मैं खुद सारी उम्मीदें हार चुकी हूं तो दूसरों को क्या न्याय दूंगी मैं और जीना नहीं चाहती मेरी जिंदगी का कोई मक़सद नहीं बचा | आखिर में पीड़ित जज ने लिखा कि मैं आपसे विनती करती हूं कि मुझे सम्मानजनक तरीके से जीवन समाप्त करने की इजाजत दी जाए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com