ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को अब 5 लाख की जगह 10 लाख रु. की मदद देने की तैयारी में केंद्र सरकार |

नई दिल्ली : 22/12/2023 : देश में आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनते हैं, दरअसल गंभीर बीमारी से पीड़ित ग़रीब परिवार के सदस्य इलाज कराने में असमर्थ होते हैं | और इलाज के अभाव में किसी अपने को खो देते हैं | आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले लोगों को अब तक 5 लाख रु. की मदद मिल रही थी | आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान ये बात सामने आई है कि, कई गंभीर बीमारी के मामलों में 5 लाख रु. पर्याप्त नहीं हैं | कुछ मुश्किल और संवेदनशील सर्जरी का खर्च इससे कई ज़्यादा आता है | इतना ही नहीं बल्कि कुछ जटिल सर्जरी इस योजना के दायरे में है ही नहीं | इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए संसदीय समिति ने केंद्र सरकार से इलाज का खर्च बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करने की सिफ़ारिश की है | इसे देखते हुए केंद्र सरकार फरवरी में पेश होने वाले अंतरिम बजट के विजन दस्तवेज में बड़ी घोषणा कर सकती है | समिति ने सिफ़ारिश की है कि मध्यम वर्गीय परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलना चाहिए | क्योंकि ये लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर तो हैं, लेकिन अधिक खर्च वाला इलाज कराने में असमर्थ हैं | ये परिवार बीमारी की चपेट में आने के बाद ग़रीबी रेखा के नीचे जाने की स्थिति में पहुँच जाते हैं | योजना में केंद्र का हिस्सा 7 हज़ार करोड़ रु. है, इसे बढ़ाने की ज़रूरत है | इन सब बातों पर गौर करते हुए केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के विस्तार की तैयारी में है | इसका विस्तार दो तरीकों से किया जा सकता है | एक तो ये कि इस योजना के तहत इलाज के लिए मिलने वाली राशि को 5 लाख रु. से बढ़ाकर 10 लाख रु. कर दी जाएगी | दूसरा, इस योजना के दायरे में उन 40 करोड़ लोगों को शामिल किया जाएगा जिनके पास अभी हेल्थ बीमा नहीं है | अभी आयुष्मान योजना के तहत कुल 60 करोड़ लोगों (12 करोड़ परिवार) को रखने का लक्ष्य है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है | अभी लक्ष्य से महज 33 करोड़ कम लोग ही योजना के दायरे में आ सके हैं | हालांकि अभी यह तय करना है कि इसे मंत्रालय के स्तर पर लाया जाएगा, या लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी की गारंटी’ के तौर पर पेश किया जाएगा इस मामले में विचार चल रहा है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com