ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
10वीं के छात्र द्वारा गोली मारने का मामला उलझा, ट्यूशन से हंसी-खुशी घर आने के कुछ देर बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस |

भोपाल : 28/12/2023 : आईबीडी कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप अरजरिया का 15 वर्षीय बेटा अंश अरजरिया ने मंगलवार की शाम घर पर सीने में गोली मारकर  आत्महत्या कर ली थी | घटना के समय अंश घर पर अकेला था उसके पिता ऑफिस गए हुए थे मां बाजार और छोटा भाई घर के बाहर खेलने गया था | मंगलवार की शाम 6:30 बजे के समय अंश ने अपने पापा को मैसेज कर सॉरी पापा लिखा पापा ने कारण पूछा तो बोला गलती से चला गया | उसके कुछ समय बाद ही मां को पिता ने घर पहुंचाया, मां घर पहुंची तो अंश ने खुद को गोली मार ली थी वह बिस्तर पर बेसुध पड़ा था परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था | पुलिस को जांच के दौरान उसके बिस्तर पर से देसी पिस्टल जला हुआ कारतूस मिला था, पिस्टल की मैगजीन और अंश का मोबाइल फोन पुलिस को नहीं मिला है | परिजनों का कहना है कि मैगजीन के संबंध में उन्हें नहीं मालूम और मोबाइल घर में इधर-उधर हो गया होगा बाद में ढूंढकर देंगे | पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि अंश रोजाना की तरह मंगलवार शाम 5 बजे ट्यूशन पढ़ने गया था, जहां से वह करीब 5:45 बजे घर के लिए निकला था और उसने अपनी ट्यूशन टीचर से मज़ाक में कहा कि दीदी अब तो मोबाइल बदल लो क्रेक हो गया है | टीचर ने बताया कि वह तो हँसते खेलते निकला था, उसकी बातों से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह इतना गलत कदम उठाएगा | उसने घर पहुँचकर टीचर को भी सॉरी का मैसेज किया था, एक दिन पहले भी उसने सॉरी का मैसेज टीचर को किया था | पिता ने बताया कि पिस्टल उसके पास कहाँ से आई पता नहीं, पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है | पुलिस को अब मैगजीन और मोबाइल जब्त करना है | पुलिस अंश के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है जिससे पता चलेगा कि आत्महत्या से पहले उसने किस किस से बात की थी |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com