ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सभी थानों में रात्री दौरा करने निकले, थानों का निरीक्षण करने के बाद कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए |

भोपाल : 29/12/2023 :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हाल ही में पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को रात्री दौरा करने के निर्देश दिए थे | इसी के तहत प्रदेश में पहली बार बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात डीजीपी से लेकर एसपी तक के सभी पुलिस अधिकारियों ने 125 से अधिक थानों का औचक निरीक्षण किया | डीजीपी सक्सेना रात एक बजे औबेदुल्लागंज, रात ढाई बजे बिलखिरिया और सुबह 4 बजे टीटी नगर थाने पहुंचे | डीजीपी ने औबेदुल्लागंज थाने जाकर रिकॉर्ड रूम चैक किया, उन्होने खुद कंप्यूटर चलाकर समीक्षा की, उन्होने कहा कि आप लोग लापरवाही करते हैं | तभी कोर्ट आपत्ति लेता है, समन वारंटों की तामीली ठीक से नहीं होगी तो कोर्ट न्याय कैसे करेगा | थाने का रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए थाना प्रभारी संजय चौकसे का तत्काल पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया | थाने के रिकॉर्ड रूम में पोठलियों में लोगों की जिंदगी से जुड़ा रिकॉर्ड भरा पड़ा था | लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं तभी तो ये वर्षों पुराने रिकॉर्ड धूल खा रहे हैं | टीटी नगर थाने में पहुँचकर डीजीपी ने निरीक्षण करने के बाद सुबह 5 बजे थाने में ही भोपाल पुलिस कमिशनरेट के अधिकारियों की बैठक बुलाई | और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए | उन्होने पुलिस बल की कमी की समीक्षा की और उपलब्ध बल के प्रभावी उपयोग के संबंध में निर्देश दिए | उन्होने मुख्यमंत्री द्वारा प्रमोशन के संबंध में निर्देशों के पालन के लिए शीघ्र प्रमोशन संबंधी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए | ताकि इंवेस्टिगेशन ऑफिसर और कर्मचारियों की पूर्ति हो सके | बिलखिरिया थाने में जब्त वाहनों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए | उन्होने अपराधों के निराकरण के लिए नवीन तकनीकों का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर ज़ोर दिया, सीसीटीवी सर्विलांस  कैमरों के परिचालन तथा पेंडिंग अपराधों की भी समीक्षा की, बीट सिस्टम को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com