भोपाल : 30/12/2023 : मध्य क्षेत्र विद्दुत वितरण कंपनी ने नई कॉलोनियों के इलेक्ट्रिफिकेशन में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने और लापरवाही बरतने के मामले में छह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई बरती | कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश के पावर सेक्टर के इतिहास में पहली बार इस तरह की कार्रवाई की गई है | इनमें पांच अधिकारियों की सैलरी कम कर दी गई, एक अधिकारी की पेंशन में 64% कटौती करने के आदेश जारी किए गए हैं | इनमें से एक डीजीएम को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर रिवर्ट भी कर दिया गया है | मप्र सिविल सेवा नियम 1966 तथा पेंशन नियमों के तहत इन्हें दंडित किया गया है | रायसेन डिवीजन में डीएम पद पर कार्यरत राजेश दुषाद के खिलाफ की गई विभागीय जांच के बाद उन्हें असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर रिवर्ट कर दिया गया उन्हें ए-ई पद की ही सैलरी देने के आदेश जारी किए गए | रायसेन डिवीजन में जीएम के पद पर पदस्थ कमलकांत सिंह के खिलाफ अनियमितता के आरोप सिद्ध होने के बाद उनके मौजूदा वेतन घटा दिया गया | विदिशा में जीएम एटीसी के पद पर पदस्थ एसके गुप्ता के वर्तमान वेतन को घटाकर न्यूनतम राशि कर दिया गया वहीं डीजीएम एटीसी रहे जीएल सिंह का वेतन घटा दिया गया |
|