ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन की 48 हज़ार शिकायतें मिलने के बाद भी सिर्फ 12 आरोपियों को आयोग ने नोटिस भेजे |

नई दिल्ली : 06/01/2024 : बीते पांच राज्यों के चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन की 48 हज़ार शिकायतें आयोग को मिली, इसमें शराब, ड्रग्स, फ्रीबीज, डराने-धमकाने से लेकर हेट स्पीच के मामले थे | आयोग को सबसे अधिक शिकायतें राजस्थान में मिली, आयोग का दावा है कि इनमें से 83% शिकायतों का निपटारा 100 मिनट के भीतर ही कर दिया है | लेकिन अगर हम बड़े मामलों को देखें तो आयोग का दावा खोखला ही दिखता है | इनमें से सिर्फ 12 शिकायतों पर ही आयोग ने आरोपियों को नोटिस जारी किए हैं | आधिकारियों ने भी माना कि आयोग के पास आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए कानूनी हथियार नहीं हैं | ऐसे में नैतिक प्रताड़ना ही सहारा है | यानि अधिकतर कार्रवाई कागजी ही हो रही है | ऐसे में आयोग के पास ठोस कार्रवाई गिनाने के एक दो ही मामले हैं | जैसे तेलंगाना में रायतू बंधू स्कीम पर बैन लगाया, रथ प्रभारी अधिकारियों पर प्रतिबंध और तेलंगाना में कर्नाटक सरकार के विज्ञापन पर रोक लगाई | कार्रवाई के नाम पर आयोग नोटिस भेज खानापूर्ती कर रहा है | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम के खिलाफ ’जेब कतरे’ पनौती का उपयोग किया, आयोग ने नोटिस भेजा | दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आप को लेकर भद्दी बातें पोस्ट की, आयोग ने नोटिस भेजा | तेलंगाना में मंत्री के रूप में केटी रामाराव ने सरकारी संस्था का दौरा चुनावी कैंपेन के आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना | आयोग ने कार्रवाई के नाम पर नोटिस भेजकर पूछ लिया कि उन्होने ऐसा क्यों किया |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com