ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
सरकारी अस्पतालों की लापरवाही बनी मरीजों के लिए खतरा, तीन लाख मरीजों को बांटी अमानक दवाएं |

भोपाल : 06/01/2024 :( नुजहत सुल्तान )  मप्र के सरकारी अस्पतालों में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है इन सरकारी अस्पतालों में तीन लाख के करीब मरीजों को अमानक दवाएं बाँट दी गईं हैं | जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जो दवाएं अस्पतालों में सप्लाई की गई उनकी जांच ही नहीं हुई जांच कराने से पहले ही उन्हें अस्पतालों में भेज दिया गया | इनमें ब्लड प्रेशर, उल्टी रोकने की दवा, इन्फेक्शन रोकने की दवा और आई ड्रॉप के अलावा कॉटन तक शामिल है | हैरत की बात तो यह है कि जिन कंपनियों ने इनकी सप्लाई की उन्होने इनकी रिपोर्ट में सभी को मानक के अनुरूप बताया है | लेकिन खरीदी के बाद मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड से अनुबंधित लैब से जांच कराई गई तो इनमें से कई बैच अमानक निकले | जांच कराए बिना ही यह दवाएं हमीदिया, जेपी, गैस राहत अस्पताल, इंदौर के एमवायएच जैसे अस्पतालों में पहुंचा दी गईं | और लाखो मरीजों को बाँट दी गई | अब तक 69 दवाओं के बैच अमानक पाए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई सिर्फ स्टॉक रोक दिया गया |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com