ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
पीडब्ल्यूडी ने डेढ़ साल से ठेकेदारों का 45 करोड़ रु. का भुगतान रोका, ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया तो केपिटल ज़ोन में काम नहीं करेंगे |

भोपाल : 18/01/2024 : चार इमली, 74 बंगले, और शयामला हिल्स क्षेत्र को पीडब्ल्यूडी में कैपिटल ज़ोन कहा जाता है, इस ज़ोन में करीब 70 ठेकेदारों ने सरकारी बंगलों में मेंटेनेंस का काम किया था | जिनके करीब 45 करोड़ रु. का भुगतान पीडब्ल्यूडी ने डेढ़ साल से नहीं किया | ये वो बंगले हैं जिनमें पीडब्ल्यूडी के कहने पर मंत्रियों, विधायकों और हाल ही में भोपाल पदस्थ किए गए अफसरों ने मेंटेनेंस का काम करवाया है | लेकिन इन्हें पैसे नहीं दिए गए इस कारण ठेकेदारों ने परेशान होकर चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो कैपिटल ज़ोन में काम करना बंद कर देंगे | सोमवार को इन ठेकेदारों ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी) शालीगराम बघेल को एक ज्ञापन भी सौंपा | इसमें लिखा है कि हम छोटी पूंजी वाले ठेकेदार हैं, बाजार से उधार लेकर या बैंक के ब्याज से काम करते हैं | करीब सालभर से हमारा भुगतान नहीं हुआ है, जो करीब 45 करोड़ रु. है | कई बार निवेदन करने के बाद भी ये भुगतान नहीं किया गया | सरकारी बंगलों या क्वार्टर्स में मेंटेनेंस के लिए पीडब्ल्यूडी के पास बजट आता है, इसके लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर स्पॉट वेरिफिकेशन कर एस्टिमेट बनाते हैं | फिर ये फाइल अधिकार के अनुरूप संबंधित चीफ इंजीनियर या ईएनसी के पास पहुंचती है | इसके बाद टेंडर जारी कर ठेका देकर काम करवाया जाता है | मेंटेनेंस का भुगतान पीडब्ल्यूडी को ही करना होता है | पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के का कहना है कि मेंटेनेंस के लिए 12 महीने के हिसाब से शासन बजट जारी करता है | हर महीने पूरे बजट का 12वां हिस्सा आता है | ठेकेदारों की तरफ से लगाए गए बिल के अनुरूप हम भुगतान करते हैं, जल्द ही सभी ठेकेदारों का भुगतान कर दिया जाएगा |    

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com