ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
बिजली दरों में 3.86% की बढ़ोतरी होगी, मप्र में 2 करोड़ बिजली उपभोक्ता होने के बाद भी बिजली दरें बढ़ाने को लेकर आपत्ति व सुनवाई में सिर्फ 150 ही शामिल |

भोपाल : 18/01/2024 : पांच साल पहले उपभोक्ता को जो बिजली औसतन 4.89 रु. प्रति यूनिट मिलती थी, वह अब औसत 6.59 रु. प्रति यूनिट हो गई है | इसके बाद भी बिजली फिर 3.86% महंगी करने की तैयारी है | 2040 करोड़ रु. के घाटे की भरपाई के लिए बिजली कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष में बिजली दरों में 3.86% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है, इस पर आपत्ति बुलाने के लिए विद्दुत नियामक आयोग ने 21 जनवरी आखिरी तारीख तय की है | भोपाल में ऑनलाइन सुनवाई 31 जनवरी को होगी | इस आपत्ति और सुनवाई को लेकर अधिकतर उपभोक्ता रुचि नहीं लेते जबकि पूरे मप्र में 2 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं, बावजूद इसके महज 150 ही टैरिफ पर आपत्ति दर्ज कराते हैं | हर साल एक परंपरागत तरीके से सुनवाई होती है | आपत्तिकर्ता और सुनवाई करने वाले सब वही के वही हैं, और बिजली महंगी हो जाती है | बिजली दरें बढ़ाने के लिए होने वाली जनसुनवाई भी औपचारिकता ही रह गई है | गौरतलब है कि अन्य राज्यों की तुलना में मप्र में पहले से ही बिजली 10% महंगी है | बिजली कंपनियां यदि कुप्रबंधन दूर कर लें तो यहां भी दरें काफी कम की जा सकती हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com